/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/17/swatimaliwalassaultcase-84.jpg)
Swati Maliwal Assault Case ( Photo Credit : File)
Swati Maliwal Assault: राज्यसभा सांसद और पूर्व राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट मामले में लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में अब मौजूद एनसीडब्ल्यू चीफ रेखा शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है. स्वाति मालीवाल हमले मामले में रेखा ने कहा है कि बिभव कुमार ने अगर नोटिस का जवाब नहीं दिया तो उन्होंने दोबारा नोटिस भेजा जाएगा. यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि एनसीडब्ल्यू की टीम बिभव के आवास पर भी जाएगी.
रेखा शर्मा ने कहा कि स्वाति की आज मेडिकल जांच भी होगी. इसके साथ ही उनसे निजी तौर पर मुलाकात भी करेंगी. इससे पहले उन्होंने बिभव को लेकर कहा कि उनकी टीम बिभव के घर भी गई थी उन्हें नोटिस देने के लिए. हालांकि उनकी पत्नी घर पर मौजूद थीं और उन्होंने यह नोटिस रिसीव नहीं किया. फिलहाल इस मामले की जांच पुलिस कर रही है.
#WATCH | Delhi: On Swati Maliwal assault, NCW chief Rekha Sharma says "...We have asked for Action Taken Report from Police. FIR charges have been framed. A medical examination of Swati Maliwal has also been done today. Bibhav has not replied to our notice.
On taking action… pic.twitter.com/HJMDCMIfss
— ANI (@ANI) May 17, 2024
रेखा शर्मा का बड़ा खुलास
राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने एक और खुलासा किया है उन्होंने स्वाति मालीवाल के साथ हुए हमले को लेकर शिकायत और एफआईआर दर्ज करने के लिए मैंने ही उन्हें कहा था. जहां मुझे लगता है कि वह सदमे में थी क्योंकि कोई भी यह उम्मीद नहीं कर सकता था कि उनके साथ इस तरह की हरकत एक सुरक्षित जगह पर हो सकती है.
हमेशा महिलाओं के मुद्दे उठाती रही हैं स्वाति
रेखा शर्मा ने कहा कि, स्वाति मालीवाल एक ऐसी सांसद हैं जो लगातार महिलाओं की आवाज बनी रहीं. उन्होंने महिलाओं के तमाम उन मुद्दों को उठाया जो कभी सामने ही नहीं आते थे. बिभव के खिलाफ शिकायत पर भी उन्होंने काफी सोच विचार के बाद फैसला लिया है. ताकि महिलाओं के साथ हो रही इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगे.
यह भी पढ़ें - Swati Maliwal: कौन हैं स्वाति मालीवाल, जानें एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बनी राज्यसभा सांसद
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को खुद के साथ हुई मारपीम मामले में मारपीट, छेड़छाड़ और धमकाने की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई. इसके बाद देर रात स्वाति मालीवाल का एग्जामिनेशन भी कराया गया. इसके बाद उनके मजिस्ट्रेड के सामने बयान दर्ज कराए जाने की तैयारी भी की जा रही है.
Source : News Nation Bureau