'मैं किसी के रूम में नहीं जाउंगी...,' डीयू के Professor पर छात्रा के गंभीर आरोप

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल है, जिसमें खुद को डीयू की छात्रा बताने वाली युवती ने एक प्रोफेसर और एचओडी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल है, जिसमें खुद को डीयू की छात्रा बताने वाली युवती ने एक प्रोफेसर और एचओडी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral Video du

वायरल वीडियो Photograph: (X/@Chitra_speak)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती खुद को दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की छात्रा बताते हुए गंभीर आरोप लगाती दिखाई देती है. 2 मिनट 31 सेकेंड के इस वीडियो में युवती बताती है कि कुछ दिन पहले उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डीयू के एक प्रोफेसर के खिलाफ वीडियो पोस्ट किया था. उसके बाद, उसके विभागाध्यक्ष (एचओडी) ने उसे अपने केबिन में बुलाया और रील्स हटाने का दबाव बनाया.

Advertisment

अस्सेसमेंट के लिए बिक गए सारे बच्चे

युवती के मुताबिक, एचओडी ने उसे कहा, “वह सारी रील्स जो तुमने प्रोफेसर के खिलाफ पोस्ट की थी, वो डिलीट कर दो. तुम इस यूनिवर्सिटी का बस एक छोटा सा हिस्सा हो चित्रा. हम लोग तुम्हारा बहुत कुछ बिगाड़ सकते हैं.” छात्रा आरोप लगाती है कि संबंधित प्रोफेसर ने उसका एडमिट कार्ड तक नहीं दिया था. वह कहती है कि सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि क्लास के कुछ छात्र भी एचओडी के पास जाकर उसके खिलाफ बयान दे आए. युवती कहती है, “7-8 बच्चे एचओडी के पास गए हैं और बोले हैं कि प्रोफेसर सही हैं, चित्रा ही गलत है. ये सभी 40-40 नंबर के इंटरनल अस्सेसमेंट के लिए बिक गए सारे बच्चे. ये है डीयू, वेलकम टू डीयू.”

मैं किसी प्रोफेसर के रूम में नहीं जाउंगी

वीडियो में वह आगे कहती है कि समाज में जो डीयू को लेकर सम्मान बचा था, वह  अब खत्म हो गया है. उसके मुताबिक, आज भी एचओडी ने उससे कहा कि जिस प्रोफेसर के खिलाफ रील डाली है, उसके रूम में जाकर बात करो. इस पर छात्रा का कहना है, “मैंने बोला कि उसके रूम में नहीं जाउंगी. मैं किसी प्रोफेसर के रूम में नहीं जाउंगी.” युवती रोते हुए कहती है कि वह अपना कोई भी वीडियो डिलीट नहीं करेगी और अपनी बात लोगों तक पहुंचाती रहेगी. यह वीडियो सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर तेजी से फैल रहा है. फिलहाल विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से किसी आधिकारिक प्रतिक्रिया की पुष्टि नहीं हुई.

ये भी पढ़ें- नोएडा के मॉल में फिल्म के दौरान भिड़ंत, मारपीट का वीडियो वायरल

Viral News
Advertisment