/newsnation/media/media_files/2025/12/12/viral-video-du-2025-12-12-23-48-22.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X/@Chitra_speak)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती खुद को दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की छात्रा बताते हुए गंभीर आरोप लगाती दिखाई देती है. 2 मिनट 31 सेकेंड के इस वीडियो में युवती बताती है कि कुछ दिन पहले उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डीयू के एक प्रोफेसर के खिलाफ वीडियो पोस्ट किया था. उसके बाद, उसके विभागाध्यक्ष (एचओडी) ने उसे अपने केबिन में बुलाया और रील्स हटाने का दबाव बनाया.
अस्सेसमेंट के लिए बिक गए सारे बच्चे
युवती के मुताबिक, एचओडी ने उसे कहा, “वह सारी रील्स जो तुमने प्रोफेसर के खिलाफ पोस्ट की थी, वो डिलीट कर दो. तुम इस यूनिवर्सिटी का बस एक छोटा सा हिस्सा हो चित्रा. हम लोग तुम्हारा बहुत कुछ बिगाड़ सकते हैं.” छात्रा आरोप लगाती है कि संबंधित प्रोफेसर ने उसका एडमिट कार्ड तक नहीं दिया था. वह कहती है कि सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि क्लास के कुछ छात्र भी एचओडी के पास जाकर उसके खिलाफ बयान दे आए. युवती कहती है, “7-8 बच्चे एचओडी के पास गए हैं और बोले हैं कि प्रोफेसर सही हैं, चित्रा ही गलत है. ये सभी 40-40 नंबर के इंटरनल अस्सेसमेंट के लिए बिक गए सारे बच्चे. ये है डीयू, वेलकम टू डीयू.”
इनका नाम चित्रा है, दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा हैं। इनको प्रोफेसर के द्वारा परेशान किया जा रहा, दिल्ली विश्वविद्यालय की कमियों को लेकर इन्होंने वीडियो बनाया था।
— Chitra Pandit (@Chitra_speak) December 12, 2025
प्रोफेसर इनको अपने रूम में बुलाते, वीडियोज़ डिलीट करने को बोलते है और धमकी देते हैं। तुम्हारी ज़िंदगी बर्बाद कर।… pic.twitter.com/XgSemHrDWi
मैं किसी प्रोफेसर के रूम में नहीं जाउंगी
वीडियो में वह आगे कहती है कि समाज में जो डीयू को लेकर सम्मान बचा था, वह अब खत्म हो गया है. उसके मुताबिक, आज भी एचओडी ने उससे कहा कि जिस प्रोफेसर के खिलाफ रील डाली है, उसके रूम में जाकर बात करो. इस पर छात्रा का कहना है, “मैंने बोला कि उसके रूम में नहीं जाउंगी. मैं किसी प्रोफेसर के रूम में नहीं जाउंगी.” युवती रोते हुए कहती है कि वह अपना कोई भी वीडियो डिलीट नहीं करेगी और अपनी बात लोगों तक पहुंचाती रहेगी. यह वीडियो सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर तेजी से फैल रहा है. फिलहाल विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से किसी आधिकारिक प्रतिक्रिया की पुष्टि नहीं हुई.
A student named Chitra at #DelhiUniversity was allegedly harassed by a professor over a certain issue. She created a reel about the incident and posted it on Instagram.
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) December 12, 2025
When the head of the department found out about the reel, they pressured her to delete it.
However, Chitra… pic.twitter.com/alyUU3K8bg
ये भी पढ़ें- नोएडा के मॉल में फिल्म के दौरान भिड़ंत, मारपीट का वीडियो वायरल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us