समाज सेवी सचिन शर्मा आम आदमी पार्टी में शामिल हुए

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता, विधायक और विधानसभा में चीफ व्हिप दिलीप पांडे ने कहा, आज आम आदमी पार्टी की सरकार के लिए बड़े ही हर्ष का दिन है.

author-image
Ritika Shree
New Update
Aam Aadmi Party

आम आदमी पार्टी( Photo Credit : न्यूज नेशन)

केजरीवाल सरकार द्वारा स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, सड़क और वाईफाई समेत तमाम क्षेत्रों में किए जा रहे ऐतिहासिक कार्यों से प्रभावित होकर लगातार लोग ‘आप’ से जुड़ रहे हैं. इसी क्रम में ‘आप’ प्रवक्ता, विधायक और विधानसभा में चीफ व्हिप दिलीप पांडे ने आज रोहिणी से समाज सेवी सचिन शर्मा और उनके कई साथियों को टोपी और पटका पहनाकर आम आदमी पार्टी में शामिल किया. उन्होंने कहा, जिस प्रकार से आम आदमी पार्टी 2022 के संकल्प के साथ धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है उस संकल्प को और मजबूत बनाने में सचिन जी की टीम का बड़ा योगदान रहेगा.

Advertisment

यह भी पढ़ेः 23 अगस्त को केजरीवाल करेंगे कनॉट पैलेस देश के पहले स्मॉग टावर का उद्घाटन

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता, विधायक और विधानसभा में चीफ व्हिप दिलीप पांडे ने कहा, आज आम आदमी पार्टी की सरकार के लिए बड़े ही हर्ष का दिन है. अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर रोहिणी से एक नामचीन समाज सेवी सचिन शर्मा आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. सचिन दिल्ली अनाज व्यापारी संघ और रोहिणी फेडरेशन ऑफ कॉपरेटिव ग्रुप हाउसिंग सोसाइटीज के सचिव हैं. उन्हें महाराजा अग्रसेन बाजार संघ का अध्यक्ष भी चुना गया है. इसके अलावा वह इंडो उज़बेक बिजनेस फोरम, उज़्बेकिस्तान के कार्यकारी सदस्य हैं और साथ ही नई सरस्वती सी.जी.एच सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष भी हैं. यहां तक कि उन्हें दिल्ली निवासी पुरस्कार 2021, एनडीटीवी आज का सितारा 2021 आदि कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है. सचिन शर्मा के साथ कई अन्य लोग भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. मैं आम आदमी पार्टी की सरकार की तरफ से सभी लोगों का पार्टी में स्वागत करता हूँ. जो लोग दिल्ली की तरह एमसीडी में भी बदलाव चाहते हैं, जो लोग एमसीडी से भ्रष्टाचार खत्म करना चाहते हैं वह अरविंद केजरीवाल की सरकार के नेतृत्व में काम करने की इच्छा रखते हैं. आज आम आदमी पार्टी का परिवार न सिर्फ बड़ा हो रहा है बल्कि और मजबूत हो भी रहा है. और जिस प्रकार से आम आदमी पार्टी 2022 के संकल्प को लेकर धीरे धीरे आगे बढ़ रही है उस संकल्प को मजबूती से आगे बढ़ाने में सचिन जी की टीम का बड़ा योगदान रहेगा.

आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले वरिष्ठ लोगों में मुख्य रूप से निम्न लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

  • भास्कर पांडे, पुर्व आर्मी ऑफिसर
  • पंकज पांडे, व्यापारी
  •  सुनील अग्रवाल, व्यापारी
  •  विनोद कुमार सहगल, वरिष्ठ नागरिक
  •  तुलसी राम, व्यापारी
  •  लोकेश कुमार, व्यापारी
  •  हिमांशु शर्मा, व्यापारी
  •  सनी सबरवाल, खिलाड़ी और स्व नियोजित
  •  विकास भारद्वाज, फिटनेस एक्सपर्ट और व्यापारी
  •  तनुज शर्मा, व्यापारी
  •  अर्जुन सिंह, स्व नियोजित
  •  कुणाल कुमार सिंह, स्व नियोजित

    HIGHLIGHTS

  • सचिन शर्मा के कई साथियों को टोपी और पटका पहनाकर आप में शामिल किया
  • दिलीप पांडे ने कहा, आज आम आदमी पार्टी की सरकार के लिए बड़े ही हर्ष का दिन है
  • दिलीप ने कहा, आम आदमी पार्टी का परिवार न सिर्फ बड़ा हो रहा है बल्कि और मजबूत हो गया

Source : News Nation Bureau

Sachin Sharma Social worker delhi aam aadmi party arvind kejriwal
      
Advertisment