दिल्ली में आज कई रूट किए डायवर्ट, सात घंटे के लिए इन रास्तों पर लगी रोक; ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

दिल्ली में आज बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी को लेकर जारी गई ट्रैफिक एडवाइजरी. दोपहर 2 बजे से रात 9:30 बजे तक सुरक्षा को लेकर कई रास्तों को किया जाएगा बंद.

दिल्ली में आज बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी को लेकर जारी गई ट्रैफिक एडवाइजरी. दोपहर 2 बजे से रात 9:30 बजे तक सुरक्षा को लेकर कई रास्तों को किया जाएगा बंद.

author-image
Mohit Saxena
New Update
traffic

traffic Photograph: (social media)

गणतंत्र दिवस के मौके पर हर वर्ष दिल्ली में वीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन होता है. ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राजधानी में कई रास्तों को बंद कर दिया गया है. इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी भी जारी की है. इसके हिसाब से घर से निकलने वालों को थोड़ा सतर्कता बरतनी होगी. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी में जानकारी दी कि बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी और विजय चौक के करीब होने वाले रोशनी वाले कार्यक्रम के कारण गुरुवार यानि 29 जनवरी को सेंट्रल दिल्ली के कुछ भागों में ट्रैफिक पर पाबंदियां और डायवर्जन लागू होने वाला है. 

Advertisment

गणतंत्र दिवस समारोह में बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी और राष्ट्रपति भवन, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक और संसद भवन की लाइटिंग की सुविधा को लेकर पाबंदियां दोपहर 2 बजे से रात 9:30 बजे तक रहने वाली है. एडवाइजरी के तहत  इस दौरान विजय चौक पर आम ट्रैफिक के लिए बंद रहने वाला है. 

यहां बंद रहेगा ट्रैफिक

इस दौरान कई मांर्ग बंद रहेंगे. इसमें रफी मार्ग पर सुनहरी मस्जिद गोलचक्कर और कृषि भवन गोलचक्कर के बीच और रायसीना रोड पर कृषि भवन गोलचक्कर से विजय चौक की ओर गाड़ियों की आवाजाही बंद रहेगी. दारा शिकोह रोड गोलचक्कर, कृष्णा मेनन मार्ग गोलचक्कर और सुनहरी मस्जिद गोलचक्कर से विजय चौक की ओर भी ट्रैफिक बंद रहने वाला है. इसके साथ विजय चौक और सी-हेक्सागन के बीच कर्तव्य पथ भी आम लोगों  के लिए बंद रहने वाला है. 

इस रास्तों से जाने की कोशिश करें 

ऐसे में लोग रिंग रोड, वंदे मातरम मार्ग, अरबिंदो मार्ग, मदरसा टी-पॉइंट, कमल अतातुर्क मार्ग से सफदरजंग रोड, रानी झांसी रोड और मिंटो रोड जैसे दूसरों रास्तों की ओर रुख कर सकते हैं. एडवाइजरी में कहा गया है कि दर्शकों की आवाजाही को आसान बनाने और इलाके में ट्रैफिक का दबाव कम करने को लेकर दोपहर 2 बजे से रात 9:30 बजे के बीच DTC और दूसरी सिटी बसों को उनके रेगुलर रूट से डायवर्ट किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में ठिठुरन के साथ घने कोहरे की मार, छाए रहेंगे बादल; जानें कैसा रहेगा मौसम

delhi-traffic
Advertisment