/newsnation/media/media_files/2025/03/05/wmUDOMXuDEYothWJeZXX.jpg)
delhi weather update news Photograph: (social media)
दिल्ली में गुरुवार को भी मौसम सर्द रहने वाला है. दिन की शुरुआत तेज हवाओं और कोहरे के साथ होगी. दिनभर बादल छाए रहने वाले हैं. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि दिन चढ़ते ही कोहरा बढ़ेगा, इसके कारण विजिबिलिटी पर असर पड़ेगा. ठंडी हवाएं चलेंगी और नमी ज्यादा होने के कारण ठिठुरन भी बढ़ेगी. ऑफिस जाने वाले लोगों और बच्चों को स्कूल भेजने पहले सतर्कता बरतने की आवश्यकता है.
बारिश होने के कारण वातावरण में नमी बढ़ी
दोपहर होने के बाद कोहरा छटना शुरू होगा, मगर ठंड का असर बना रहेगा. आसमान में आंशिक बादल छाए रहने की उम्मीद है. बीते दिनों बारिश होने के कारण वातावरण में नमी बढ़ी है. इसके का प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है. हालांकि AQI का स्तर 150 से 200 के बीच रहने की उम्मीद है. कोहरे के कारण फ्लाइट्स और ट्रेनों के लेट होने की आशंका बनी हुई है. इंडिगो और एयर इंडिया जैसी एयरलाइंस ने पहले ही यात्रियों को अलर्ट रहने की सलाह दी है. एयरपोर्ट पर पहुंचने से पहले फ्लाइट टाइमिंग को जानने की आवश्यकता है. आज अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है. वहीं न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. वहीं यूपी के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है.
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है
मौसम विभाग के अनुसार, 31 जनवरी की रात को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने की संभावना है. मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है. आसमान ने बादल छाएं रहने वाले हैं. बारिश की संभावना बनी हुई है. अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं यूपी के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें: Ajit Pawar Death: अजित पवार के विमान क्रैश होने का एक और वीडियो आया सामने
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us