/newsnation/media/media_files/2026/01/28/ajith-pawar-death-plane-crash-live-cctv-video-2026-01-28-22-16-13.jpg)
Ajith Pawar Death
Ajit Pawar Death: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का निधन हो गया है. उनका विमान बारामती में बुधवार सुबह लैंडिंग के वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस हादसे में अजित पवार सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. अजित के प्लेन क्रैश का एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे उनके विमान ने हवा में संतुलन खो दिया और लड़खड़ाकर आगे गया और थोड़ी देर में आग का गोला बन गया. वीडियो के आखिरी कुछ सेकेंड्स में प्लेन क्रैश होकर आग के गोले में बदलता दिखाई दे रहा है. सीसीटीवी फुटेज बारामती के गोजुबावी ग्राम पंचायत का है. जिसमें विमान क्रैश हो गया.
CCTV में कैद अजित पवार का विमान
वीडियो में अजित पवार का विमान आग के गोले में तब्दील होते हुए साफ दिखाई दे रहा है. लेकिन अनुमति मिलने के बाद भी विमान यातायात नियंत्रण कक्ष (एटीसी) को कोई रीड-बैक या प्रतिक्रिया नहीं दी. कुछ ही क्षण के बाद रनवे किनारे वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई.
Ajith Pawar Plane Crash Video pic.twitter.com/25QopvRtE0
— Jalaj Kumar Mishra (@_jalajmishra) January 28, 2026
विमान से पहली बार कब किया एटीसी से संपर्क
बारामती विमान यातायात नियंत्रण कक्ष के अनुसार, विमान से पहली बार आठ बजकर 18 मिनट पर उनका संपर्क हुआ था. इसके बाद विमान जब बारामती से 30 नॉटिकल मील दूर था, तब उसने संपर्क किया था. पायलट को अपने विवेक से नीचे उतरने की सलाह दी गई. चालक दल ने हवाओं और दृश्यता के बारे में सवाल पूछा. जब उन्हें बताया गया कि हवाएं शांत हैं और उन्हें दृश्यता लगभग तीन हजार मीटर है.
8 बजकर 44 मिनट पर दिखीं आग की लपटें
विमान को सुबह 8.43 बजे रनवे नंबर- 11 पर उतरने की अनुमति दी गई. हालांकि, चालक दल ने लैंडिग की अनुमति के बारे में एटीसी को जवाब नहीं दिया. इसके एक मिनट बाद सुबह 8.44 बजे एटीसी ने रनवे 11 के किनारे आग की लपटें देखीं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us