Seelampur Murder Case: कुणाल हत्याकांड में बदले की कहानी आई सामने, ‘लेडी डॉन’ जिकरा ने बताई मर्डर की वजह

Seelampur Murder Case: दिल्ली में सीलमपुर मर्डर केस में पुलिस ने लेडी डॉन जिकरा को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. इस दौरान इस हत्याकांड के पीछे की वजह भी सामने आ गई है. इस मामले में पुरानी रंजिश का एंगल निकलकर आया है.

Seelampur Murder Case: दिल्ली में सीलमपुर मर्डर केस में पुलिस ने लेडी डॉन जिकरा को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. इस दौरान इस हत्याकांड के पीछे की वजह भी सामने आ गई है. इस मामले में पुरानी रंजिश का एंगल निकलकर आया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Seelampur Murder

Seelampur Murder Photograph: (Social)

Seelampur Murder Case: दिल्ली के सीलमपुर इलाके में हुए कुणाल मर्डर केस में पुलिस की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. इस मामले में पुलिस ने ‘लेडी डॉन’ के नाम से चर्चित जिकरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं. पुलिस के मुताबिक, जिकरा ने कबूल किया है कि कुणाल की हत्या एक पुरानी दुश्मनी का बदला लेने के लिए की गई थी.

Advertisment

जिकरा ने खोली पूरी साजिश की परतें

पुलिस पूछताछ में जिकरा ने बताया कि उसके मौसी के बेटे साहिल और दिलशाद ने कुणाल पर चाकू से हमला किया था. हत्या के वक्त जिकरा भी घटनास्थल के आसपास ही मौजूद थी. जिकरा ने बताया कि पिछले साल नवंबर में साहिल पर जानलेवा हमला हुआ था. इस हमले में लाला और शंभु नाम के युवक शामिल थे, जो कि कुणाल के करीबी दोस्त थे. इतना ही नहीं उस वक्त कुणाल भी मौके पर मौजूद था, लेकिन नाबालिग होने की वजह से उसका नाम एफआईआर में दर्ज नहीं किया गया था.

जिकरा और उसके रिश्तेदारों को शक था कि उसी हमले का मास्टरमाइंड कुणाल था. इसी रंजिश के चलते साहिल और दिलशाद ने मिलकर कुणाल की हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया. फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

अभी क्या है हाल

इस हत्याकांड के बाद सीलमपुर इलाके में तनाव का माहौल बन गया था. लोग सड़कों पर उतर आए थे, लेकिन पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है. प्रदर्शन खत्म हो चुका है और सड़कें अब पूरी तरह से खुल गई हैं.

यह भी पढ़ें: Delhi Murder: ‘सीलमपुर में हिंदुओं का जीना मुश्किल’, चार-पांच लड़कों ने मिलकर नाबालिग का किया मर्डर

पिता ने की न्याय की मांग

वहीं, मृतक कुणाल के पिता राजवीर सिंह ने कहा कि पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा, 'मेरी सहमति से ही अंतिम संस्कार किया गया है. अगर जल्द कार्रवाई नहीं होती है तो फिर हम अगला कदम उठाएंगे.' फिलहाल, पुलिस की टीम साहिल और दिलशाद की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है और जिकरा से पूछताछ का सिलसिला भी जारी है.

यह भी पढ़ें: Seelampur Murder Case में लेडी डॉन जिकरा गिरफ्तार, 17 साल के कुणाल के मर्डर में शामिल होने का आरोप

Seelampur Murder Case state News in Hindi seelampur murder state news Delhi Crime News in hindi delhi crime news Delhi News
Advertisment