दिल्ली में प्रदूषण कम होने के बाद ग्रैप-4 की पाबंदियों में कुछ ढील दी गई है. शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों में कक्षा 6 से लेकर 12 वीं तक ऑफलाइन कक्षाएं चालू करने के आदेश दिए हैं. इस दौरान छात्रों को स्कूल जाकर पढ़ाई करनी होगी. हालांकि अभी छोटे बच्चों को लेकर यह पाबंदी नहीं हटाई गई है. इन्हें ऑनलाइन ही पढ़ाई करनी होगी. दिल्ली में अभी एक्यूआई का स्तर 400 के पार है. इसे खराब श्रेणी में माना जाता है. वायु प्रदूषण बीते दिनों अपने चरम पर पहुंच गया था, इसके कारण दिल्ली सरकार स्कूलों को ऑनलाइन करने का आदेश दिया था. अब कुछ प्रदूषण में सुधार हुआ है, इसकी वजह से कुछ कक्षाएं खोलीं जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: Big News: संसद भवन के पास शख्स ने लगाई खुद को आग, बुरी तरह से झुलासा, हालत गंभीर
ऑनलाइन ही पढ़ेंगे इन कक्षाओं के छात्र
दिल्ली में एक ओर जहां छठवीं से 12वीं की कक्षाएं ऑफलाइन शुरू होने जा रही हैं. वहीं छोटी कक्षाओं के लिए पाबंदियां अभी भी हैं. शिक्षा निदेशालय ने शुरुआती कक्षाओं यानी 1 से 5 तक के बच्चों को ऑनलाइन मोड पर चलाने की बात कही है. इस दौरान ये बच्चे घर पर रहकर ही पढ़ाई करेंगे. वहीं छठवीं से आगे की कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्र और छात्राओं को स्कूल में आना होगा.
पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख रहा है
उत्तर भारत के कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख रहा है. इस दौरान गई जगहों पर बारिश हुई है. बारिश का असर दिल्ली में भी दिखाई दे रहा है. बारिश के कारण दिल्ली में एक्यूआई के स्तर में सुधार देखा जा रहा है. इसकी वजह से स्कूलों को आफलाइन मोड पर चलाने के लिए शिक्षा निदेशालय ने आदेश जारी किया है. कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए अभी भी पाबंदी जारी है. एक्यूआई में सुधार दिखने के बाद फिजिकल कक्षाएं आरंभ हो सकती हैं.