/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/04/sanjay-singh-statement-39.jpg)
संजय सिंह का Video( Photo Credit : Social Media)
Sanjay Singh arrest by ED : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को लंबी पूछताछ के बाद आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली आबकारी घोटाला केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने यह कार्रवाई की है. इससे पहले ED ने उनके आवास की छापेमारी की. गिरफ्तारी के बीच आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह का एक वीडियो सामने आया है. उन्होंने वीडियो में कहा है कि मरना मंजूर है, लेकिन झुकना मंजूर नहीं है.
यह भी पढे़ं : संजय सिंह की गिरफ्तारी पर पत्नी का सामने आया Video, जानें मां-पिता ने क्या कहा?
आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (AAP Leader Sanjay Singh) ने बुधवार को एक वीडियो जारी कर कहा कि आज अचानक से ईडी की टीम मेरे घर पहुंची. दिनभर छापेमारी की, सारी जांच की, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला. इसके बावजूद जबरन मेरी गिरफ्तारी की जा रही है. जब जब जुल्म बढ़ता है तब तब उनके खिलाफ जनता की आवाज बुलंद होती है.
मरना मंजूर है,
झुकना मंजूर नहीं हैमैंने Adani के घोटालों का खुलासा किया, ED के पास शिकायतें की
लेकिन अडानी के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं हुई।
Modi जी 2024 का चुनाव बुरी तरह हार रहे हैं
वो जुल्म करके, लोगों को Jail में डाल कर जीत नहीं सकते।
मैं पहले भी Adani के घोटालों के… pic.twitter.com/ofzl6I4wwM
— AAP (@AamAadmiParty) October 4, 2023
यह भी पढे़ं : ...ये राजनीति से प्रेरित है, जानें संजय सिंह की गिरफ्तारी पर क्या बोले राघव चड्ढा
आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर संजय सिंह के वीडियो को शेयर किया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संजय सिंह के वीडियो को रि-पोस्ट (रिट्वीट) किया है. आप द्वारा शेयर किए गए वीडियो में संजय सिंह ने कहा कि मरना मंजूर है, लेकिन डरना मंजूर नहीं है. मैंने अडानी के घोटालों का खुलासा किया, ED के पास शिकायतें कीं, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. वो जुल्म करके, लोगों को जेल में डाल कर जीत नहीं सकते. मैं पहले भी अडानी के घोटालों के खिलाफ बोलता था, आगे भी बोलता रहूंगा.
Source : News Nation Bureau