Sanjay Singh Arrest : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले ईडी ने उनके आवास पर छानबीन की और उनसे पूछताछ की. इसके बाद जांच एजेंसी ने करीब 10 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया है. पति संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पत्नी अनिता सिंह का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी बात कह रही है.
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Election 2023 : रायगढ़ में बोले मल्लिकार्जुन खरगे- अगर हम लोकतंत्र-संविधान को नहीं बचाते तो मोदी-शाह...
जानें क्या बोलीं संजय सिंह की पत्नी
AAP सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर उनकी पत्नी अनिता सिंह ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ईडी की टीम ने पूछताछ की. ईडी ने घर, कंप्यूटर और दस्तावेजों की तलाशी ली, लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं मिला. उन पर (ED अधिकारियों पर) गिरफ्तार करने का दबाव था और उन्होंने उन्हें (संजय सिंह) गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने (ईडी) हमें कोई कारण नहीं बताया. हम सभी उनके साथ हैं. उन्हें फर्जी मामले में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने (संजय सिंह) कहा कि तुम एक बहादुर व्यक्ति की बहादुर पत्नी हो इसलिए तुम हिम्मत मत हारना.
यह भी पढ़ें : Rajasthan Election: जयपुर में बोले नड्डा- कांग्रेस राज में वादे करो, बेवफा हो जाओ और फिर...
जानें संजय सिंह के पिता ने क्या कहा?
AAP सांसद संजय सिंह के पिता दिनेश सिंह ने कहा कि हमने कहा कि हम हर कदम पर सहयोग करेंगे. संजय जाने लगे तब हमने कहा जाओ घबराना नहीं. उन्हें कोई आधार नहीं मिला था. उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कहा गया था, इसलिए गिरफ्तारी हुई है. इसके सकारात्मक परिणाम आएंगे, सत्ता परिवर्तन होगा. उन्होंने उसे पकड़ा जिसे बिना किसी जुर्म के निलंबित किया गया. जिसे निलंबित करना चाहिए था, उसे राजस्थान का इंचार्ज बना दिया गया.
जानें क्या बोलीं संजय सिंह की मां
आप सांसद संजय सिंह की मां राधिका सिंह ने कहा कि एक निर्दोष व्यक्ति को इस प्रकार से गिरफ्तार करना गुनाह है. मेरा बेटा निर्दोष है, इतना ईमानदार लड़का मैंने नहीं देखा है. ये सारे आरोप बेबुनियाद हैं.
Source : News Nation Bureau