ED को मिली संजय सिंह की रिमांड, अदलात ने 5 दिन की कस्टडी में भेजा

Delhi Liquor Scam Case : दिल्ली शराब घोटाले मामले (Delhi Liquor Scam Case) में गिरफ्तार हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दिल्ली की एक अदालत ने उन्हें 5 दिन की ईडी कस्टडी में भेज दिया है.

Delhi Liquor Scam Case : दिल्ली शराब घोटाले मामले (Delhi Liquor Scam Case) में गिरफ्तार हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दिल्ली की एक अदालत ने उन्हें 5 दिन की ईडी कस्टडी में भेज दिया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
sanjay singh

आप सांसद संजय सिंह( Photo Credit : File Photo)

Delhi Liquor Scam Case : दिल्ली शराब घोटाले मामले (Delhi Liquor Scam Case) में गिरफ्तार हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. सुनवाई के बाद अदालत ने उन्हें 5 दिन के लिए ईडी की रिमांड (ED Remand) में भेज दिया है. अब आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह 10 अक्टूबर तक ईडी की कस्टडी में रहेंगे. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Rajasthan Elections : गहलोत  कैबिनेट में 3 महिला मंत्री, जानें किस जाति के लोगों का है दबदबा

ईडी ने अदालत से संजय सिंह की 10 दिन की हिरासत की मांग की थी, जिसका संजय सिंह के वकील ने विरोध जताया है. इस पर संजय सिंह के वकील मोहित माथुर ने कहा कि उन्हें किस बेसिस पर गिरफ्तार किया गया है, यह बताया जाए. इस पर ईडी के वकील ने बताया कि दो ट्रांजेक्शन किए गए हैं, जोकि अलग अलग हैं और यह कुल लेनदेन 2 करोड़ रुपये का है. ED ने कहा कि संजय सिंह की डिजिटल साक्ष्यों और कुछ लोगों से आमने सामने बैठा कर पूछताछ करनी है. दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. 

यह भी पढ़ें : MP Election: जबलपुर में पीएम मोदी ने गिनाईं केंद्र की उपब्लधियां, युवाओं-किसानों के लिए कही ये बड़ी बात

इसके बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली शराब नीति मामले में आप नेता संजय सिंह को ईडी हिरासत में भेज दिया. कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की रिमांड में भेज दिया है. अब वे 10 अक्टूबर तक ईडी की हिरासत में रहेंगे. इस दौरान जांच एजेंसी की टीम दिल्ली शराब घोटाले में उनसे पूछताछ करेगी. आपको बता दें कि ईडी ने बुधवार को अचानक संजय सिंह के आवास पर छापेमारी की और फिर उनसे करीब 10 घंटे तक पूछताछ की. इसके बाद जांच एजेंसी ने उन्हें हिरासत में ले लिया और आज कोर्ट में पेश किया. 

Source : News Nation Bureau

Delhi Excise Policy Scam Sanjay Singh AAP SANJAY SINGH Sanjay Singh arrest Delhi's Rouse Avenue Court
Advertisment