हर बेटी, हर बहन, हर मां की सुरक्षा और सम्मान हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है: अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को अत्याचार बढ़ रहा है. केंद्र के लिए कानून व्यवस्था कोई मुद्दा नहीं है. 

दिल्ली में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को अत्याचार बढ़ रहा है. केंद्र के लिए कानून व्यवस्था कोई मुद्दा नहीं है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
arvind kejriwal on crime

arvind kejriwal (social media)

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज एक रैली के दौरान कहा,  महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ता जा रहा है. आज से 12 साल  पहले निर्भया कांड हुआ था. इसके कारण पूरा समाज शर्मसार हुआ था. मगर अब भी ऐसी यह घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने कहा, दिल्ली में महिलाओं को रात में निकलते वक्त डर लगता है. पुलिस अपराधियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है. पुलिस को आम  जनता की कोई परवाह नहीं है. अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया जाता है. आपने मुझे जिम्मेदारी दी थी कि स्कूल को ठीक करो, अस्पताल ठीक करो, बिजली ठीक करों. मैंने इन तीनों चीजों को सुधार दिया है.

Advertisment

कानून व्यवस्था पर कोई काम नहीं किया

वहीं सुरक्षा का जिम्मा को आपने केंद्र को दिया था. मगर उन्होंने कानून व्यवस्था पर कोई काम नहीं किया. केंद्र सरकार कहती है कि दिल्ली में कानून व्यवस्था कोई मुद्दा ही नहीं है. दिल्ली के अंदर रोज 17 छोटे बच्चों की किडनैपिंग की जाती है. दिल्ली में रोज दस महिलाओं की किडनैपिंग होती है. दिल्ली में रोजाना महिलाओं के साथ छेड़खानी होती है. 

ये भी पढे़ं:  संसद में प्रियंका ने दिखाया फिलिस्तीन प्रेम, बैग के जरिए दिया सीधा संदेश

पहले दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे नहीं थे

केजरीवाल ने कहा कि केंद्र के लिए राजधानी में कानून व्यवस्था किसी तरह का कोई मुद्दा नहीं है. उनका काम है सरकार को गिराना. वह दिन ​रात इस तरह की हरकत कर रहे हैं, मगर उनके ​लिए सुरक्षा कोई व्यवस्था नहीं है. केजरीवाल ने कहा कि मेरी सरकार बनने से पहले दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे नहीं थे. मेरी सरकार ने सीसीटीवी कैमरे लगवाए. मैंने बसों में मार्शल लगवाए. भाजपा नेता आजकल झुग्गियां में जाकर सो रहे  हैं. बीते चार सालों में केंद्र सरकार ने जितनी झुग्गियां तुड़वाईं, उसको आप जानते हैं. 

एक बार कह तो दो मुझसे दिल्ली नहीं संभल रही: केजरीवाल

तीन महीने के बाद यह एक बार फिर झुग्गियों को तोड़ने पहुंच जाएंगे. यह सारी झुग्गियों में सामान बांटने आएंगे. इसे लेने से मना नहीं करना. लेकिन वोट हमें देना. केजरीवाल ने कहा कि एक बार कह तो दो मुझसे दिल्ली नहीं संभल रही है. यहां की मां-बेटी इसे ठीक कर देंगी. हर बेटी, हर बहन, हर मां की सुरक्षा और सम्मान हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. दिल्ली में आज दो सरकारें हैं. एक केजरीवाल की सरकार और दूसरी सरकार है जो महंगाई बढ़ा रही है. हमने बिजली फ्री की, बसों का किराया माफ किया, पानी फ्री किया और अब हम गरीब महिलाओं को 2100 रुपये देंगे.  

newsnation arvind kejriwal AAP AAP Chief Arvind Kejriwal AAP Arvind Kejriwal Newsnationlatestnews
      
Advertisment