संसद में प्रियंका ने दिखाया फिलिस्तीन प्रेम, बैग के जरिए दिया सीधा संदेश

संसद में संविधान पर चर्चा जारी है. इस दौराप ​कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा की बैग के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसके जरिए सीधा संदेश दिया. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
priyanka gandhi in sansad

priyanka gandhi (social media)

संसद में संविधान पर चर्चा चल रही है. इस दौरान कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के बैग ने बड़ा संदेश दिया है. उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उन्होंने फिलिस्तीन प्रेम को दर्शाया है. प्रियंका गांधी “Palestine” लिखे बैग को लेकर संसद में पहुंचीं. इस बैग के जरिए ऐसा प्रतीत हुआ है कि प्रियंका गांधी फिलिस्तीन के समर्थन में नजर आ रही हैं. उन्होंने सीधा संदेश दिया है.  

Advertisment

ऐसा पहली बार नहीं है कि प्रियंका गांधी ने फिलिस्तीन का समर्थन किया. हाल में भारत में आए फिलिस्तीन के राजदूत Abed Elrazeg Abu Jazer से उन्होंने बातचीत की थी. इस दौरान फिलिस्तीनी राजदूत ने प्रियंका गांधी को वायनाड लोकसभा चुनाव   में जीत का बधाई संदेश दिया था. 

ये भी पढ़ें: संभल में 46 साल बाद खुले मंदिर के कुएं में की गई खुदाई, मिट्टी में दबी मिली माता पार्वती की खंडित मूर्ति

प्रियंका ने समर्थन साफ तौर पर दिखाया था 

इस मुलाकात में प्रियंका गांधी ने फिलिस्तीन के साथ अपना समर्थन साफ तौर पर दिखाया था. उन्होंने कहा था ​कि वह बचपन से से ही फिलिस्तीनी हितों के साथ रही हैं. उसके न्याय में यकीन रखती हैं. इसके साथ उन्होंने बचपन में फिलिस्तीनी नेता यासिर अराफात की भारत यात्रा के दौरान कई बार पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, राजीव गांधी से मुलाकातों का विवरण दिया था.

प्रियंका गांधी ने इजरायली सेना की कार्रवाई पर कड़ी निंदा की 

फिलिस्तीनी राजदूत से मुलाकात के दौरान प्रियंका गांधी ने हमास और इजरायल के युद्ध को लेकर चर्चा की थी. उस दौरान वह फिलिस्तीन के पक्ष में खड़ी दिखाई दी थीं. उन्होंने बैठक के दौरान गाजा में चल रही इजराइली सेना की कार्रवाइयों पर निंदा की. उन्होंने क्षेत्र में विनाश और तबाही पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा, मैं हर उस मां को लेकर संवेदना व्यक्त करता हूं, जिसने इस जंग में अपना बच्चा खोया है. इसके साथ ही उन्होंने गाजा संकट पर विश्व की चुप्पी पर आलोचना व्यक्त की. प्रियंका ने जुलाई में गाजा पर इजरायल की कार्रवाई को बर्बर बताया. 

फिलिस्तीन पर क्या बोलीं प्रियंका

इस साल अक्टूबर में हमास और इजराइल के बीच भीषण युद्ध शुरू हुआ. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मारे गए. इस युद्ध को एक साल पूरा होने पर भी प्रियंका गांधी ने इजरायल पर निशाना साधा. गाजा में बढ़ती मौतों को लेकर प्रियंका ने इजराइल पर बोला. उन्होंने गाजा पर हर अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन का आरोप लगाया था. कांग्रेस सांसद के अनुसार, गाजा में 7 हजार लोगों की हत्या के बाद हिंसा का सिलसिला रुका नहीं है. वायनाड मं चुनाव प्रचार के दौरान भी प्रियंका ने फिलिस्तीन का मामला उठाया था. 

 

Congress Leader Priyanka Gandhi Palestine Israel and Palestine conflict India Palestine Congress General Secratery Priyanka Gandhi priyanka-gandhi newsnation
      
Advertisment