logo-image

नवरात्र पूजा के दौरान नॉनवेज खाने को लेकर JNU में हंगामा, छात्र संगठन भिड़े 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां राम नवमी के दिन जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए, जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ

Updated on: 10 Apr 2022, 11:29 PM

New Delhi:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां राम नवमी के दिन जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए, जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ. जानकारी के अनुसार रविवार को राम नवमी के दिन नवरात्रा पूजा के दौरान मांसाहारी भोजन खाने और परोसने के मसले पर छात्र संगठन बिगड़ गए. बताया गया कि  JNU विश्वविद्यालय के अंदर लेफ्ट विंग और ABVP के स्टूडेंट विंग के बीच झड़प हुई है. इससे विश्वविद्यालय प्रशासन के होश उड़ गए हैं.

JNUSU की पूर्व उपाध्यक्ष और PHD की छात्रा सारिका ने बताया ने जानकारी देते हुए बताया कि कथित तौर पर मांसाहारी खाना खाने को लेकर JNU में दो समूहों के बीच हाथापाई हुई। "ADVP के छात्रों ने नॉन वेज खाने के लेकर हंगामा किया। उन्होंने धक्का-मुक्की की। 50-60 से ज़्यादा लोगों को चोट लगी है।" वहीं, ABVP के JNU विंग के अध्यक्ष रोहित कुमार ने कहा कि  रामनवमी के मौके पर विश्वविद्यालय में पूजा के दौरान वामपंथी और NSUI कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। नॉनवेज को लेकर कोई विवाद नहीं है. दिल्ली के DCP साउथ वेस्ट मनोज ने कहा कि फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है, दोनों छात्र पक्ष शांतिपूर्ण विरोध कर रहे हैं, शिकायत मिलने पर उचित क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी