/newsnation/media/media_files/2025/11/10/red-fort-blast-live-update-2025-11-10-19-30-45.jpg)
Red Fort Blast Live Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाल किला के पास कार में जोरदार धमाके की खबर सामने आ रही है. इस दौरान कई वाहनों में भीषण आग लग गई है. मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं. मिली जानकारी के मुताबिक घटना मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास बताई जा रही है. धमाके के बाद से ही इलाके में हड़कंप मच गया. लोग इधर-उधर अपनी जान बचाने के लिए भागते दिखे. लाल किले में धमाके की खबर से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए Newsnationtv.in के साथ बने रहिए.
- Nov 10, 2025 21:25 IST
Red Fort Blast Live: कार धमाके पर गृहमंत्री अमित शाह का बयान सामने आया
/newsnation/media/post_attachments/c3e3a245-cd9.png)
Red Fort Blast Live: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बयान जारी किया. उन्होंने बतया कि आई20 कार में धमाका हुआ है. ये कार हरियाणा नंबर की थी. अमित शाह ने कहा कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं. हमारी टीम सक्रिय रूप से पूरी जांच में जुट गई है.
- Nov 10, 2025 21:23 IST
Red Fort Blast Live: दिल्ली धमाके के बाद मध्य प्रदेश में भी जारी हुआ अलर्ट
Red Fort Blast Live: दिल्ली ब्लास्ट के बाद पूरे मध्य प्रदेश में हुआ अलर्ट जारी. पीएचक्यू ने किया आदेश जारी हर संदिग्ध गतिविधि पर राखी जाए नजर. 24*7 रहे पुलिस अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत, तमाम मंत्रियों समेत प्रदेश के सभी वीवीआईपी की सुरक्षा कड़ी की जा रही है. महाकाल समेत तमाम सेंसिटिव स्थल पर पुलिस लगातार रखे नजर अनजान वाहन पर लगातार की जाए चेकिंग भोपाल में भी कमिश्नर ने किया अलर्ट जारी तमाम सेंसिटिव पॉइंट्स पर की जा रही है पेट्रोलिंग सीसीटीवी सर्विलेंस और गश्त के माध्यम से रखी जा रही है नजर.
- Nov 10, 2025 21:20 IST
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जताया दुख
Red Fort Blast Live: दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके बाद दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दुख जताया है.
लाल किले के पास हुए धमाके की खबर बेहद चिंताजनक है। बताया जा रहा है कि इसमें कुछ लोगों की जान भी गई है, ये बेहद दुखद है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 10, 2025
पुलिस और सरकार को तुरंत इसकी जांच करनी चाहिए कि ये धमाका कैसे हुआ और क्या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं है। दिल्ली की सुरक्षा को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं… https://t.co/LWFm0HoDKK - Nov 10, 2025 21:01 IST
Red Fort Blast Live: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिए जांच के आदेश
Red Fort Blast Live: रेड फोर्ट के पास हुए ब्लास्ट के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आईबी चीफ और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से फोन पर बात की है. इसके बाद उन्होंने तुरंत घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.
- Nov 10, 2025 21:00 IST
Red Fort Blast Live: ब्लास्ट में अब तक 10 की मौत, 30 से ज्यादा घायल
Red Fort Blast Live: दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके में अब तक 10 लोगों के मौत की जानकारी सामने आई है. वहीं इस विस्फोट में 30 लोगों के घायल होने की भी जानकारी मिल रही है. घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जानकारी ली है.
- Nov 10, 2025 20:56 IST
Red Fort Blast Live: विस्फोट के बाद चांदनी चौक बाजार कल रहेगा बंद
Red Fort Blast Live: दिल्ली के रेड फोर्ट के पास हुए कार धमाके बाद चांदनी चौक बाजार को बंद को कर दिया गया है. साथ ही कल भी चांदनी चौक बाजार बंद रहेगा. वहीं, इस हादसे में 10 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है.
- Nov 10, 2025 20:53 IST
Red Fort Blast Live: दिल्ली पुलिस ने एक संदिग्ध को किया गिरफ्तार
Red Fort Blast Live:दिल्ली के रेड फॉर्ट इलाके में कार ब्लास्ट के बाद दिल्ली पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
- Nov 10, 2025 20:48 IST
Red Fort Blast Live: दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने बताया आखिर कैसे हुआ धमाका?
Red Fort Blast Live: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुए विस्फोट के बाद फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है. इस दौरान घटना स्थल पर पहुंचे दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने कहा, 'शाम करीब 6.52 बजे एक धीमी गति से चल रही गाड़ी लाल बत्ती पर रुकी. उस गाड़ी में विस्फोट हुआ और विस्फोट के कारण आस-पास के वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. घटना में कुछ लोगों की मौत हुई है और कुछ घायल हुए हैं. स्थिति पर नजर रखी जा रही है. गृह मंत्री ने भी हमें बुलाया है और समय-समय पर उनके साथ जानकारी साझा की जा रही है.'
#WATCH | Delhi: Forensic team arrives at the spot after the blast near Gate no 1 of the Red Fort Metro station in Delhi
— ANI (@ANI) November 10, 2025
Delhi Police Commissioner Satish Golcha said, "Today at around 6.52 pm, a slow-moving vehicle stopped at the red light. An explosion happened in that vehicle,… pic.twitter.com/rQeXcLYQ69 - Nov 10, 2025 20:42 IST
Red Fort Blast Live: पीएम मोदी ने गृह मंत्री से की बात
Red Fort Blast Live: राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित से बात की. अब देखना होगा केंद्र सरकार क्या रुख अपनाती है. बता दें कि इस हादसे में अब तक 8 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
- Nov 10, 2025 20:26 IST
Red Fort Blast Live: लाल किले के पास धमाके के बाद मौके पर पहुंचे DIG, जानें क्या कहा?
Red Fort Blast Live: लाल किले के पास धमाके में अब 9 लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं इस घटना के बाद सीआरपीएफ के डीआईजी किशोर प्रसाद भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा, "अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. मैं अभी घटनास्थल पर जा रहा हूं..."
#WATCH | Delhi: Blast near Red Fort | Kishor Prasad, DIG CRPF reaches the spot.
— ANI (@ANI) November 10, 2025
He says, "It is too early to say anything. I am just going to the site..." pic.twitter.com/JCpKlWZqu5 - Nov 10, 2025 20:24 IST
Red Fort Blast Live: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने IB चीफ से की बात
Red Fort Blast Live: दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आईबी चीफ से बात की है. उन्होंने हालातों का जायजा लिया है.
- Nov 10, 2025 20:13 IST
Red Fort Blast Live: दिल्ली में धमाके बाद दिल्ली, यूपी और मुंबई हाई अलर्ट पर...
Red Fort Blast Live: दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुए धमाके के बाद राष्ट्रीय राजधानी हाई अलर्ट पर है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार ने भी अलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि डीजीपी ने उत्तर प्रदेश के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को संवेदनशील धार्मिक स्थलों, संवेदनशील जिलों और सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.
सभी सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. लखनऊ से संवेदनशील इलाकों में गश्त और चेकिंग बढ़ाने का आदेश जारी किया गया है.
Uttar Pradesh has been put on alert in the wake of a blast near Gate no 1 of the Red Fort Metro station in Delhi
— ANI (@ANI) November 10, 2025
Speaking to ANI, Uttar Pradesh ADG Law and Order Amitabh Yash said that the DGP has issued instructions to all senior officials in Uttar Pradesh to increase security… pic.twitter.com/qX1vba6biEमाया नगरी भी अलर्ट पर
दिल्ली धमाके बाद माया नगरी और आर्थिक राजधानी मुंबई को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है.
- Nov 10, 2025 20:08 IST
Red Fort Blast Live: दिल्ली धमाके में अब तक 9 लोगों की मौत, कई घायल
Red Fort Blast Live: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाल किले के हुए धमाके में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अब तक 9 लोगों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है. वहीं कई लोगों के घायल होने की बात भी सामने आई है.
- Nov 10, 2025 20:05 IST
Red Fort Blast Live: चश्मदीद ने बताया, सड़क पर पड़े मिले कटे हाथ
Red Fort Blast Live: राजधानी दिल्ली कार में हुए धमाके से दहल उठी है. इस जोरदार धमाके के प्रत्यक्षदर्शी भी इस घटना को बयां करने में घबरा रहे हैं. एक चश्मदीद ने बताया कि जब मैंने सड़क पर एक हाथ पड़ा हुआ देखा तो मैं सन्न रह गया. इस धमाके और घटना को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है.
#WATCH | Delhi: Blast near Red Fort | "When we saw someone's hand on the road, we were absolutely shocked. I can't explain it in words..." said a local to ANI pic.twitter.com/vmibMbPFUk
— ANI (@ANI) November 10, 2025 - Nov 10, 2025 20:03 IST
Red Fort Blast Live: दिल्ली में लाल किले के पास धमाके में 8 की मौत, कई घायल
Red Fort Blast Live: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार में धमाके के बाद से बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल इस धमाके के बाद 15 लोगों को लोक नायक अस्पताल ले जाया गया. जहां 8 लोगों ने वहां पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया .जबकि अन्य की हालत भी गंभीर बताई जा रही है.
Blast near Gate 1 of Red Fort Metro station | Fifteen people have been brought to Lok Nayak Hospital. Eight of them died before reaching the hospital. Three are seriously injured. One is in stable condition: Medical Superintendent, Lok Nayak Jai Prakash Narayan (LNJP) Hospital to… pic.twitter.com/EXQfiqxfNR
— ANI (@ANI) November 10, 2025 - Nov 10, 2025 19:51 IST
Red Fort Blast Live: लोकनायक अस्पताल में पहुंचे 5 शव, हाई अलर्ट पर दिल्ली
Red Fort Blast Live: दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके के बाद लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक इस जोरदार धमाके के चलते 5 शव लोकनायक अस्पताल में पहुंचे हैं.
#WATCH | Delhi: Senior police officials at the spot following a blast near Gate No. 1 of Red Fort Metro Station
— ANI (@ANI) November 10, 2025
Multiple casualties have been brought to the LNJP hospital due to the blast near Gate No. 1 of Red Fort Metro Station. Several people have been injured in the… pic.twitter.com/FPpfsQfl70 - Nov 10, 2025 19:49 IST
Red Fort Blast Live: चश्मदीद ने बताया, ऐसा धमाका पहले कभी नहीं सुना
Red Fort Blast Live: दिल्ली में हुए धमाके के बाद चश्मदीदों के बयान भी सामने आ रहे हैं. एक चश्मदीद ने बताया कि "मैंने अपनी ज़िंदगी में इतना ज़ोरदार धमाका कभी नहीं सुना. मैं धमाके की वजह से तीन बार गिरा. ऐसा लगा जैसे हम सब मर जाएंगे..." यह बयान एक स्थानीय दुकानदार का था. - Nov 10, 2025 19:48 IST
पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है, खंगाले जा रहे CCTV फुटेज
Red Fort Blast Live: अग्निशमन के अधिकारियों के मुताबिकधमाके के कारणों की जांच की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है. यही नहीं इस दौरान फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है. इसके साथ ही आसपास के सभी CCTV फुटेजों को भी खंगाला जा रहा है.
- Nov 10, 2025 19:45 IST
Red Fort Blast Live: आग पर काबू के लिए 7 दमकल की गाड़ियां मौके पर
Red Fort Blast Live: धमाके तुरंत बाद दमकल की गाड़ियां पर रवाना हो गई हैं. मिली जानकारी के मुताबिक 7 दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं. रेस्क्यू का काम जारी है. इसके अलावा दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की एक टीम भी मौके पर पहुंच गई है. आतंकी साजिश की आशंका के चलते एनआईए का दल भी वहां पहुंचा है.
#WATCH | A call was received regarding an explosion in a car near Gate No. 1 of the Red Fort Metro Station, after which three to four vehicles also caught fire and sustained damage. A total of 7 fire tenders have reached the spot. A team from the Delhi Police Special Cell has… pic.twitter.com/F7jbepnb4F
— ANI (@ANI) November 10, 2025 - Nov 10, 2025 19:42 IST
आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने क्या कहा?
Red Fort Blast Live: दिल्ली में लाल किले के पास हुए जोरदार धमाके के बाद आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. इस दौरान फायर ब्रिगेड विभाग ने बताया कि मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास एक कार में विस्फोट होने की सूचना है. ये विस्फोट एक ईको वैन में हुआ है.
धमाके बाद 3 से 4 वाहनों में भी आग लग गई और उन्हें नुकसान पहुंचा. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ये धमाके शाम 6 बजकर 55 मिनट के आस-पास हुए हैं. पुलिस को धमाके की सूचना मिली. जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है.
- Nov 10, 2025 19:39 IST
मौके पर पहुंचे आतंकी मामलों की जांच वाली टीम
Red Fort Blast Live: बताया जा रहा है कि लाल किले के मेन गेट को बंद कर दिया गया है. सुऱक्षा भी चाक चौबंद कर दी गई है. वहीं धमाके स्थल पर आतंकी मामलों की जांच वाली टीम पहुंची है. यही कारण है कि इस धमाके का कनेक्शन अब तक बरामद हुए 2900 किलो आरडीएक्स से जोड़कर देखा जा रहा है.
- Nov 10, 2025 19:37 IST
Red Fort Blast Live: लाल किले के पास धमाके में कई लोगों के मारे जाने की आशंका, हाई अलर्ट पर दिल्ली
Red Fort Blast Live: लाल किले के पास धमाके में कई लोगों के मारे जाने का आशंका जताई जा रही है. इसको लेकर अब तक ऑफिशल अपडेट सामने नहीं आई है. हालांकि चश्मदीदों का दावा है कि इसके बाद कई लोगों के चिथड़े हुए हैं. तस्वीरें भी विचलित करने वाली सामने आ रही हैं. इस धमाके के बाद दिल्ली हाई अलर्ट पर है.
- Nov 10, 2025 19:35 IST
दिल्ली धमाके के बाद 3 कारों में लगी आग
Red Fort Blast Live: दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके में तीन कारों में आग लगने की जानकारी मिल रही है. इसे बड़ी आतंकी साजिश भी माना जा रहा है. बता दें कि दो दिन के अंदर के जम्मू-कश्मीर समेत दिल्ली पुलिस ने 2900 से संदिग्ध विस्फोटक पकड़ा गया है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इस धमाके के तार इस विस्फोटकों से भी जुड़े हो सकते हैं. - Nov 10, 2025 19:33 IST
हादसे में कुछ लोगों को मौत की आशंका
Red Fort Blast Live: लाल किले में हुए जोरदार धमाके के बाद कुछ लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि अब तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. चश्मदीदों की मानें तो एक के बाद कई धमाके हुए हैं और इसमें कई लोग की मौत हो सकती है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)

Follow Us