Puneet Khurana Suicide Case: बेंगलुरु के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि दिल्ली के एक बिजनेसमैन के सुसाइड मामले ने फिर से देश की न्याय व्यवस्था को सवालों के घेरे में लेकर आ गया है. दिल्ली के मॉडल टाउन के रहने वाले पुनीत खुराना ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पुनीत खुराना सुसाइड केस में बड़ा खुलासा
इस खौफनाक कदम को उठाने से पहले पुनीत ने आखिरी बार देर रात करीब तीन बजे अपनी पत्नी मनिका से कॉल पर बात की थी. दोनों के बीच लंबे समय से तलाक का मामला चल रहा था. पुनीत की मौत के बाद से परिवारवालों का आरोप है कि बेटे ने यह कदम पत्नी और ससुरालवालों से तंग होकर उठाया है तो दूसरी तरफ पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
मरने से पहले आखिरी कॉल पत्नी के साथ
पुनीत और मनिका की शादी 2016 में हुई थी. शादी के करीब 1 साल तक तो सबकुछ ठीक चला, लेकिन उसके बाद दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़े होने लगे. जिसके बाद पुनीत अपना घर छोड़कर मनिका के साथ किराए का घर लेकर रहने लगा. कुछ समय तक साथ रहने के बाद भी पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता रहा.
शादी के एक साल बाद ही झगड़ा शुरू
आखिरकार, पुनीत अपने घर वापस लौट आया और मनिका भी अपने मायके चली गई. जिसके बाद दोनों ने तलाक के लिए अर्जी डाल दी. तलाक के मामले के बीच पुनीत तनाव में रहने लगा. पुनीत के घरवालों का कहना है कि उसके ससुर ने 2 करोड़ रुपये देने की बात कही थी, लेकिन बाद में वह मुकड़ गए.
यह भी पढ़ें- Baghpat Girls Fight Video: मेरा ब्वॉयफ्रेंड है, मेरा ब्वॉयफ्रेंड है बोलकर आपस में भिड़ी दो लड़कियां, जमकर चले लात-घूंसे
2 करोड़ देने से मुकरे ससुर जगदीश पाहवा
दरअसल, पुनीत ने एक घर खरीदा था, जिसे उसने अपनी पत्नी के नाम पर खरीदा था, लेकिन तलाक के मामलों के बीच पुनीत घर अपने नाम करने की बात कह रहा था. जिसके बदले ससुर जगदीश पाहवा ने पुनीत को 2 करोड़ रुपये देने की बात कही थी. इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जो 12 अक्टूबर 2023 का क्लिप है. मरने से पहले पुनीत ने 59 मिनट का वीडियो बनाया.
3 बजे हुई पत्नी मनिका से आखिरी बात
वहीं, सोमवार और मंगलवार दोनों दिन रात के करीब 3 बजे पुनीत और मनिका के बीच कॉल पर बात हुई. इस कॉल पर पुनीत आत्महत्या की धमकी दे रहा था. जिस पर मनिका गुस्सा करती हैं. साथ ही दोनों के बीच तलाक और बिजनेस को लेकर भी बहस हुई. मनिका कहती हैं कि वह बिजनेस में उनकी पार्टनर हैं तो उन्हें उनका बकाया क्लियर करना होगा.
तलाक के बदले मनिका ने की पांच डिमांड
पुनीत की बहन का कहना है कि भाभी उसके भाई से एलीमनी के रूप में हर महीने 70 हजार रुपये के साथ ही अन्य पांच मांगें रखी थी. जिसकी वजह से वह परेशान रहने लगा. उधर, पुलिस इसे दोनों परिवारों के बीच पैसों के विवाद मामले से भी जोड़कर देख रही है. पुलिस मनिका का बयान दर्ज कर चुकी है और लगातार वीडियो-ऑडियो के माध्यम से केस की हर एंगल से जांच कर रही है.