अमित शाह ने बताया-क्या है मोदी सरकार की देशवासियों को लेकर प्राथमिकता

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि देशवासियों की सुरक्षा और स्वस्थ जीवन ही केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन इस संकल्प को पुन: दर्शाता है.

author-image
nitu pandey
New Update
amit shah

अमित शाह ( Photo Credit : फाइल फोटो)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि देशवासियों की सुरक्षा और स्वस्थ जीवन ही केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन इस संकल्प को पुन: दर्शाता है. मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद शाह ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कई बातें कहीं. 

Advertisment

अमित शाह ने कहा कि भारतवासियों की सुरक्षा और स्वस्थ जीवन ही मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है. कोरोना के विरुद्ध इस जंग में भी देशवासियों के जीवन को बचाना ही मोदी सरकार ने अपना परम कर्तव्य माना. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए इस संकल्प को पुनः दोहराया है.

पर्व और त्योहारों के मौसम की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने आज एक बार फिर देशवासियों को कोरोना वायरस संक्रमण के अब भी मंडरा रहे खतरे के प्रति आगाह किया और कहा कि यह समय लापरवाह होने या यह मान लेने का नहीं है कि कोरोना से कोई खतरा नहीं है.

इसे भी पढ़ें: सुरजेवाला ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा-बिहार के लिए पैकेज 'झूठ का पुलिंदा'

कोविड-19 महामारी के बाद अपने सातवें राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन भले खत्म हो गया है लेकिन कोरोना वायरस खत्म नहीं हुआ है. शाह ने भी लोगों से निवेदन किया कि इस आपदा से लड़ने में नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए कि जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं’’ के मंत्र को अपनाएं और खुद को तथा अपने परिजनों को सुरक्षित रखें. उन्होंने कहा, ‘‘एक संयुक्त व संकल्पित भारत के रूप में ही हम इस आपदा से जीत सकते हैं.

Source :

amit shah coronavirus PM Narendra Modi Narendra modi speech
      
Advertisment