logo-image

चांदनी चौक के हनुमान मंदिर को वैध बनाने की तैयारियां, लाया जाएगा बिल

राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के मामले में बीजेपी और आप आमने-सामने हैं.

Updated on: 25 Feb 2021, 09:23 AM

highlights

  • चांदनी चौक स्थित हनुमान मंदिर के पुनर्निर्माण की मांग तेज
  • कोर्ट के आदेशों पर निगम ने ढहा दिया था मंदिर

नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के मामले में बीजेपी और आप आमने-सामने हैं. मंदिर को लेकर दोनों पार्टियों के बीच जारी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच मंदिर के मसले को सुलझाने के लिए एक बड़ी कोशिश की तैयारी की जा रही है. चांदनी चौक स्थित हनुमान मंदिर को लेकर गुरुवार को उत्तरी नगर निगम की सदन की बैठक बुलाई गई है. निगम द्वारा ढहाए गए हनुमान मंदिर को वैध बनाने के लिए हाउस में प्राइवेट बिल लाया जाएगा ताकि मंदिर के नए स्ट्रक्चर को तोड़ा न जा सके. इसके लिए मेयर ने सर्वदलिय बैठक कर सभी के राजी होने की बात कही थी.

ये भी पढ़ें- पुदुच्चेरी में आज 2 हजार करोड़ के हाईवे प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे PM मोदी

बता दें कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार चांदनी चौक का सौंदर्यीकरण कर रही है. इसी सिलसिले में अदालत ने चांदनी चौक में स्थित हनुमान मंदिर को हटाने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद निगम ने प्राचीन हनुमान मंदिर को तोड़ दिया था. हनुमान मंदिर तोड़े जाने से लोग काफी गुस्सा थे. गुस्साए लोगों ने बीते 18 फरवरी को चांदनी चौक में स्टील से बना एक हनुमान मंदिर लाकर रख दिया था. मंदिर तोड़े जाने से स्थानीय लोग भी काफी नाराज हैं और वे भी इस जगह एक स्थाई हनुमान मंदिर की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- UP में धर्म परिवर्तन विधेयक पास, होगी 10 साल की सजा और 50 हजार का जुर्माना

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री और चांदनी चौक के बीजेपी सांसद डॉ. हर्षवर्धन ने मंदिर को लेकर दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल को चिट्ठी लिखी है. डॉ. हर्षवर्धन ने अनिल बैजल को चिट्ठी लिखकर चांदनी चौक के हनुमान मंदिर का पुनर्निर्माण करने का निवेदन किया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि हनुमान मंदिर ढहाए जाने की वजह से लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है. चांदनी चौक के सांसद ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि स्थानीय कारोबारी, दुकानदार और निवासी हनुमान मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए लगातार उनसे संपर्क कर रहे हैं.