/newsnation/media/post_attachments/images/2021/05/21/corona-50.jpg)
corona virus( Photo Credit : News Nation)
कोरोना की दूसरी लहर (Corona 2nd Wave) से दिल्ली बड़ी तेजी के साथ बाहर निकल रही है. स्वास्थ्य विभाग (Health Ministry) की तरफ से दोपहर के करीब 3 बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 3009 नए केस सामने आए हैं. यह 1 अप्रैल के बाद से एक दिन में सबसे कम केस है. 1 अप्रैल को 2790 मामलों की पुष्टि हुई थी. वहीं दिल्ली में संक्रमण का पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) भी 5 प्रतिशत से नीचे आ चुका है. लगभग डेढ़ महीने के कोहराम के बाद अब कहीं जाकर दिल्ली में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ी है.
ये भी पढ़ें- मई की गर्मी मदद करती है चक्रवात पैदा करने में, इसीलिए इस महीने ही आते हैं ज्यादा
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 3009 नए मामले सामने आए हैं. तो वहीं 252 की मौत हो गई है. 1 अप्रैल के बाद सबसे कम नए मामले सामने आए. वहीं एक्टिव मामलों की संख्या भी 36,000 से नीचे हुई है. 11 अप्रैल के बाद सबसे कम एक्टिव केस हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 5% के नीचे पहुंचा. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 4.76% रहा. 4 अप्रैल के बाद पहली बार इतना कम पॉजिटिविटी रेट रहा. WHO के मुताबिक 5% से नीचे पॉजिटिविटी रेट एक सुरक्षित स्तर है. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 5% के नीचे जाने से लॉकडाउन खुलने की अटकलें तेज हुईं.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घण्टे में 7288 मरीज डिस्चार्ज हुए. इसी के साथ अब तक कुल 13,54,445 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हो चुके हैं. पिछले 24 घण्टे में 63,190 टेस्ट हुए. और दिल्ली में टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,85,95,993 तक पहुंच गया है. इसमें RT-PCR टेस्ट का आंकड़ा 46,685 और एंटीजन टेस्ट का आंकड़ा 17,505 है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 3009 नए मामले सामने आए हैं. तो वहीं 252 की मौत हो गई है. 1 अप्रैल के बाद सबसे कम नए मामले सामने आए.
ये भी पढ़ें- भारत में लगातार 8वें दिन कोरोना के नए मामलों से ज़्यादा रिकवरी दर्ज
कोरोना के कहर से दिल्ली बड़ी तेजी के साथ बाहर आ रही है. दिल्ली में कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या अब 50,074 हो गई है. वहीं दिल्ली में कोरोना का डेथ रेट 1.62 फीसदी पर पहुंच गया है.
HIGHLIGHTS
- दिल्ली में तेजी से हो रहा है सुधार
- दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 5% से कम हुआ
- 5% से नीचे पॉजिटिविटी रेट एक सुरक्षित स्तर- WHO