logo-image

भारत में लगातार 8वें दिन कोरोना के नए मामलों से ज़्यादा रिकवरी दर्ज

कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप थम नहीं रहा है, हालांकि संक्रमण की रफ्तार कम होने से थोड़ी राहत मिली है. कोरोना के नए मामले अब तीन लाख से नीचे आ गए हैं तो मौतों की संख्या अभी चिंताजनक बनी है.

Updated on: 21 May 2021, 03:27 PM

highlights

  • जारी है कोरोना संक्रमण का प्रकोप
  • केस घटे, मगर मौतें बढ़ा रहीं चिंता
  • अब ब्लैक फंगस बीमारी का भी हमला 

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप थम नहीं रहा है, हालांकि संक्रमण की रफ्तार कम होने से थोड़ी राहत मिली है. कोरोना के नए मामले अब तीन लाख से नीचे आ गए हैं तो मौतों की संख्या अभी चिंताजनक बनी है. कोविड संक्रमण की धीमी होती रफ्तार के बीच अब नई बीमारी ने परेशानी बढ़ा दी है. कोरोना के मरीजों पर जानलेवा ब्लैक फंगस नाम की बीमारी हमला बोल रही है. इस बीमारी की चपेट में कोरोना से मुक्त हुए लोग आ रहे हैं. लगभग पूरे देश से ब्लैक फंगस के मामले आ रहे हैं. सभी राज्यों में यह ब्लैक फंगस भी तेजी से पैर पसार रहा है, जिससे सरकारें भी चिंतित है और उसने इससे निपटने की तैयारी शुरू कर दी है.

देखें : न्यूज नेशन LIVE TV

Corona Virus Live Updates:-

भारत में लगातार 8वें दिन कोरोना के नए मामलों से ज़्यादा रिकवरी दर्ज

2.53PM: भारत में आज लगातार आठवें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों से ज़्यादा रिकवरी दर्ज की गईं. देश में लगातार पांचवें दिन कोरोना वायरस के 3 लाख से कम नए मामले आए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी.

डॉ.हर्षवर्धन ने स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की

1.45PM: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति और वैक्सीनेशन पर 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की.

गोवा में सरकार ने लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाया

1.25PM: गोवा में कोरोना वायरस के चलते पाबंदियों को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. सीएम प्रमोद सावंत ने इसकी घोषणा की है.

पांच बार के विधायक और TMC नेता अजय दे का कोरोना से मौत

12.50PM: पश्चिम बंगाल के नदिया जिले की शांतिपूर सीट से 25 वर्षों तक विधायक रहने के साथ ही 30 सालों तक शांतिपुर नगर पालिका के चेयरमैन रहे वरिष्ठ टीएमसी नेता अजय दे की आज कोरोना से मौत हो गई. वे गत 29 अप्रैल को कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद उन्हें कोलकाता के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. आज सुबह उनकी अस्पताल में मौत हो गई. 

कोरोना से मौतों को लेकर भावुक हुए पीएम मोदी

12.07PM: वाराणसी के स्वास्थ्यकर्मियों के साथ संवाद करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि हर काशीवासी का धन्यवाद देता हूं. चिकित्साकर्मियों ने जो काम किया है, वो वाकई सराहनीय है. ये महामारी बहुत बड़ी है. हम अपने परिवार के कई सदस्यों को नहीं बचा पाए. इस वायरस ने हमारे कई अपनों को हम से छीना है.  मैं उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.

वाराणसी कमिश्नरी में स्वस्थकर्मियों के साथ पीएम मोदी का संवाद

11.53AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कोविड अस्पतालों की समीक्षा कर रहे हैं. वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी कमिश्नरी में स्वस्थकर्मियों से बात कर रहे हैं.

कर्नाटक को आज कोविशील्ड की 2 लाख खुराक मिलेगी

10.42AM: कर्नाटक स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य को आज कोविशील्ड की 2 लाख खुराक मिलेगी. अब तक हमें भारत सरकार से 1,13,26340 (1,01,60,060 कोविशील्ड और 11,66,280 कोवैक्सीन) सहित 1,24,20,510 खुराक और राज्य की खरीद से 10,94,170 (9,50,000 कोविशील्ड और 1,44,170 कोवैक्सीन) प्राप्त हुए हैं.

डॉक्टर हर्षवर्धन करेंगे राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों संग बैठक

10.30AM: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन आज कोरोना संक्रमण की स्थिति और वैक्सीनेशन प्रोग्राम को लेकर कई राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. 

कोरोना को लेकर गृह मंत्रालय ने जारी की नई एडवाइजरी

9.43AM: गृह मंत्रालय ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, विशेष रूप से कोविड के कारण अनाथ हुए बच्चों सहित समाज के कमजोर वर्गों की सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने के लिए एक एडवाइजरी जारी की है.

भारत में गुरुवार को कोरोना के लिए 20,61,683 सैंपल टेस्ट

9.41AM: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस के लिए 20,61,683 सैंपल टेस्ट किए गए, इसी के साथ 20 मई तक कुल 32,44,17,870 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. उधर, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 14,82,754 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 19,18,79,503 हुआ.

भारत में कोरोना के 2.59 लाख नए बीमार, 24 घंटे में 4209 मौतें

9.39AM: भारत में कोरोना के मामलों में गिरावट से राहत मिली है. पिछले 24 घंटे में देश में कोविड के 2,59,591 नए मामले सामने आए. जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,60,31,991 हो गई है. वहीं 4,209 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,91,331 हो गई है. इस अवधि में 3,57,295 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,27,12,735 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 30,27,925 है.

कुंभ के बाद चारधाम यात्रा को अनुमति पर उत्तराखंड सरकार को फटकार

9.25AM: उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान और न्यायमूर्ति आलोक वर्मा की पीठ ने राज्य सरकार को पहले कुंभ मेले और अब चारधाम को अनुमति देने के लिए फटकार लगाई और कहा कि 'जाओ और देखो कि क्या हो रहा है'.

कानपुर में मास्क न लगाने पर टोका तो पुलिस की पिटाई

9.13AM: बिकरू कांड के बाद भी कानपुर में अपराधी किस्म के लोगों में पुलिसिया कार्रवाई को लेकर डर नहीं है. मामला कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव का है. जहां एक शराब के ठेके पर पुलिस टीम पर हमला कर दिया. दरअसल पुलिस ने वहां खड़े गांव के युवकों को लॉकडाउन उल्लंघन और मास्क लगाने के लिए टोका था. आरोप है कि गांव के प्रधान पुत्रों ने साथियों के साथ पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इस दौरान मौजूद दरोगा ने भी अपने सिपाहियों को नहीं बचाया और पुलिस पिटती रही.

कोयंबटूर में एक मंदिर में 'कोरोना देवी' की विशेष पूजा

8.56AM: कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए पुजारी ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक मंदिर में 'कोरोना देवी' की विशेष पूजा की. मंदिर के पुजारी ने कहा कि हम लगातार 'कोरोना देवी' से प्रार्थना कर रहे हैं कि हम पर दया करें और इस वायरस से छुटकारा पाने में हमारी मदद करें.

प्रयागराज में तीन अस्पतालों को नोटिस जारी

8.13AM: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मनमानी फीस वसूलने के मामले में प्रशासन ने तीन अस्पतालों को नोटिस जारी किया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश पर सीएमओ ने जांच कराई थी.

राजस्थान में मुफ्त होगा ब्लैक फंगस का इलाज

7.46AM: राजस्थान सरकार ने ब्लैक फंगस के मरीजों का मुफ्त में इलाज करने की घोषणा की है. चिरंजीवी योजना के तहत चयनित निजी और सरकारी अस्पताल भी इसका फ्री में इलाज करेंगे.

पीएम मोदी आज वाराणसी के कोविड अस्पतालों की समीक्षा करेंगे

6.29AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के डॉक्टरों और हेल्थ वर्कर्स से बात कर कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई की जानकारी लेंगे. दिन में 11 बजे से वह वीडियो कांफ्रेंसिंग से वाराणसी के डॉक्टरों से बात करेंगे.

बैकग्राउंड


अगर कोरोना के नए मामलों की बात करें तो बृहस्पतिवार को भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,76,110 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,57,72,440 हो गई. वहीं, संक्रमण से 3,874 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,87,122 हो गई. देश में चार दिन बाद 24 घंटे में संक्रमण से मौत के चार हजार से कम मामले सामने आए हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी कमी आई है और अभी 31,29,878 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 12.14 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ें : वुहान की लैब में पैदा किया गया कोरोना... अब ब्रिटिश लेखक का दावा 

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 2,23,55,440 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 86.74 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.11 प्रतिशत है. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार गए. वहीं, 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए.

यह भी पढ़ें : NCPCR ने ICMR-स्वास्थ्य मंत्रालय को लिखा ये पत्र, बच्चों के लिए की ये मांग 

आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को संक्रमण से जिन 3,874 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 594, कर्नाटक के 468, तमिलनाडु के 365, उत्तर प्रदेश के 280, दिल्ली के 235, पंजाब के 208, उत्तराखंड के 193, पश्चिम बंगाल के 157, हरियाणा के 153, छतीसगढ़ के 146, राजस्थान के 139, केरल के 112, आंध्र प्रदेश के 106 और बिहार के 104 लोग थे. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक 2,87,122 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 84,341, कर्नाटक के 23,306, दिल्ली के 22,346, तमिलनाडु के 18,734, उत्तर प्रदेश के 18,352, पश्चिम बंगाल के 13,733, पंजाब के 12,52 और छत्तीसगढ़ के 12,182 लोग थे.