Advertisment

पुलिस कमिश्नर ने कहा- दिल्ली को दहलाने के लिए बनाया था IED

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ‘‘संदिग्ध’’ बैग मिलने के बाद आसपास की इमारतों से करीब 400 लोगों को बाहर निकाला गया था.

author-image
Pradeep Singh
एडिट
New Update
rakesh asthana

राकेश अस्थाना, दिल्ली पुलिस कमिश्नर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) ने कहा कि बृहस्पतिवार को सीमापुरी के एक घर से और पिछले महीने गाजीपुर बाजार से मिले IED (विस्फोटक) शहर के सार्वजनिक स्थानों (Public Place in Delhi) पर धमाके करने के इरादे से बनाए गए थे. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि ऐसी गतिविधियां स्थानीय लोगों के सहयोग के बिना संभव नहीं हैं. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि उत्तरपूर्वी दिल्ली के ओल्ड सीमापुरी इलाके में एक बैग में IED मिलने के एक दिन बाद पुलिस ने वहां सुरक्षा बढ़ा दी और अतिरिक्त कर्मियों को तैनात कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि 2.5 से लेकर तीन किलोग्राम वजनी ‘इम्प्रोवाइस्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED)’ बाद में नष्ट कर दिया गया, जबकि पुलिस मकान के मालिक और एक प्रॉपर्टी डीलर से पूछताछ कर रही है.

मीडिया से बातचीत में पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा कि गाजीपुर में 17 जनवरी को एक आईईडी मिला था और बृहस्पतिवार को ओल्ड सीमापुरी में भी ऐसा ही आईईडी मिला, जिसे नष्ट कर दिया गया है. उन्होंने कहा, “जांच के अनुसार, सार्वजनिक स्थानों पर धमाके करने के इरादे से ये आईईडी बनाए गए। स्थानीय सहयोग के बिना ऐसी गतिविधियां संभव नहीं हैं.”

उन्होंने बताया कि विशेष शाखा तथा अन्य दल मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “हम दिल्ली में ऐसी किसी भी घटना को रोकने और किसी भी स्थानीय तथा विदेशी नेटवर्क का खुलासा करने की कोशिश कर रहे हैं.” उन्होंने कोई अन्य जानकारी देने से इनकार कर दिया.

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली रेलवे लाइनों को राष्ट्र को समर्पित किया

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ‘‘संदिग्ध’’ बैग मिलने के बाद आसपास की इमारतों से करीब 400 लोगों को बाहर निकाला गया था. उन्होंने कहा, “हमने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है. हमने अवरोधक लगा दिए हैं और मकान को सील कर दिया है. अपराध स्थल को संरक्षित कर दिया है. स्थानीय पुलिस ने गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा उपायों के तौर पर इलाके में किरायेदारों का सत्यापन भी किया था. स्थानीय पुलिस भी जांच कर रही है.”

विशेष शाखा के एक दल ने जिस इमारत के पास संदिग्ध बैग मिला था, वहां लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी हासिल की है. फुटेज खंगाली जा रही है. मकान मालिक आशिम की मां ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसके बेटे को हिरासत में ले लिया है, जबकि उसकी पत्नी ने कहा कि जिस मंजिल से विस्फोटक मिले हैं, वह उन्होंने कुछ महीने पहले दो लोगों को किराये पर दिया था.

पूछताछ के दौरान मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि उसने मकान किराये पर देते समय दोनों लोगों के दस्तावेज लिए थे. एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बहरहाल, मामले की जांच कर रही विशेष शाखा को अभी दस्तावेज नहीं मिले हैं.

NSG सूत्रों ने बताया था कि विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट और आरडीएक्स का मिश्रण हो सकता है, लेकिन फॉरेंसिक लैब विस्तार से इसकी जांच करेगी. इस विस्फोटक के पिछले महीने गणतंत्र दिवस से पहले गाजीपुर फूल मंडी से मिले विस्फोटक जैसा होने के कारण पुलिस का मानना है कि ये दोनों मामले एक ही व्यक्ति से जुड़े हो सकते हैं.

एक अधिकारी ने बताया कि गाजीपुर मामले की जांच ही पुलिस को ओल्ड सीमापुरी में विस्फोटक की खुफिया सूचना तक ले गयी. सीमापुरी के एक घर में संदिग्ध बैग मिलने की सूचना के बाद विशेष प्रकोष्ठ की टीम मौके पर पहुंची थी. एक दमकल की गाड़ी, एनएसजी और फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की टीम भी मौके पर पहुंची थी.

अधिकारी ने बताया, “जब हमारी टीम मकान में घुसी तो वह खाली था. वहां बैग मिला और तुरंत एनएसजी को सूचना दे दी गयी. संदिग्ध फरार हो गए. हमें संदेह है कि ओल्ड सीमापुरी से मिला विस्फोटक उन्हीं लोगों ने बनाया है, जिन्होंने पिछले महीने गाजीपुर फूल मंडी में आईईडी रखा था.”

Police commissioner of delhi plotting terrorist blasts Rakesh Asthana terrorist-attack IED was made to shake Delhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment