विश्वकर्मा योजना के लॉन्च पर बोले PM, ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान सबकी जिम्मेदारी

1.8 लाख वर्ग मीटर से अधिक कंस्ट्रक्टेड एरिया में फैला यह सेंटर दुनिया की सबसे बड़ी MICE (बैठकें, प्रोत्साहन, सम्मेलन और प्रदर्शनियां) सुविधाओं में शुमार होगा.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
pm modi

pm modi( Photo Credit : social media )

पीएम मोदी ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी के द्वारका सेक्टर 21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक विस्तारित एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने मेट्रो से सफर किया. इस बीच कई यात्रियों ने उनके साथ से​ल्फी ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के द्वारका में यशोभूमि नाम से इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) का उद्घाटन किया. उसे आज राष्ट्र को समर्पित किया. अधिकारियों के मुताबिक 8.9 लाख वर्ग मीटर से अधिक की परियोजना क्षेत्र और 1.8 लाख वर्ग मीटर से अधिक कंस्ट्रक्टेड एरिया में फैला यह सेंटर दुनिया की सबसे बड़ी MICE (बैठकें, प्रोत्साहन, सम्मेलन और प्रदर्शनियां) सुविधाओं में शुमार होगा. यहां पर 15 कन्वेंशन सेंटर और 11 हजार लोगों बैठने की व्यवस्था होगी. 

Advertisment

ये भी पढ़ें: 'ऑपरेशन अनंतनाग' पांचवें दिन भी जारी, सेना ने पहाड़ी वाले क्षेत्र में रॉकेट लॉन्चर से हमला किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के द्वारका स्थित इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर ‘यशोभूमि’ का उद्घाटन किया. पीएम ने यहां विश्वकर्मा योजना को लॉन्च किया. उन्होंने 18 कामगारों को प्रमाण पत्र सौंपे. पीएम ने कहा कि विश्वकर्मा साथी रीढ़ की हड्डी की तरह हैं. आज का दिन शिल्पकारों को सम​र्पित है. पीएम ने कहा, विश्वकर्मा योजना पर 13 हजार करोड़ का खर्च आने वाला है. पीएम ने कहा कि विश्वकर्मा साथियों के प्रशिक्ष​ण पर जोर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब कोई बैंक गारंटी नहीं देता है तो मोदी गारंटी देता है. उन्होंने कहा कि घरेलू सामानों को बढ़ावा देने के लक्ष्य से ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान एक साझा जिम्मेदारी है. इसे सफल बनाने के लिए सभी तरह के प्रयास की आवश्यकता है.

पीएम के अनुसार, “यह कन्वेंशन सेंटर भारतीय शिल्प को वैश्विक बनाने में बड़ी भूमिका अदा करने वाले हैं. विश्वकर्मा की पहचान करना और उन्हें हर तरह से समर्थन देना वक्त की मांग है. पीएम मोदी ने इस योजना का ऐलान फरवरी 2023 में कर दिया था. एमएसएमई मंत्रालय की आधिकारिक पीएम विश्वकर्मा वेबसाइट के मुताबिक, “पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान यानी, पीएम विश्वकर्मा करोड़ों विश्वकर्माओं के जीवन में एक बड़ा बदलाव होगा.

Source : News Nation Bureau

द्वारका कन्वेंशन सेंटर यशो भूमि newsnation delhi Dwarka Convention Centre newsnationtv PM modi
      
Advertisment