/newsnation/media/media_files/2025/08/17/pm-modi-delhi-project-2025-08-17-08-38-04.jpg)
पीएम मोदी दिल्ली वालों को देंगे तोहफा Photograph: (ANI/DD)
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (17 अगस्त) को अर्बन एक्सटेंशन (UEI-2) और द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली भाग का उद्घाटन करने वाले हैं. इस दोनों हाइवे को विकसित करने में करीब 11 हजार करोड़ रुपये का खर्च आया है. इन दोनों सड़क परियोजनाओं के शुरू होने से राष्ट्रीय राजधानी में आवागमन आसान हो जाएगा. इसके साथ ही पंजाब, जम्मू कश्मीर समेत देश के अन्य हिस्सों में जाने के लिए भी लोगों को परेशानी नहीं होगी. इसके साथ ही माल ढुलाई की समस्या से निजात मिलेगी. जिससे आर्थिक गतिविधियों को बढा़वा मिलेगा.
मुंडका में रोड शो करेंगे पीएम मोदी
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार दोपहर करीब 12.30 बजे रोहिणी के सेक्टर-37 में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. लेकिन इससे पहले वे मुंडका में एक रोड शो करेंगे. साथ ही पीएम मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे. बता दें कि अर्बन एक्सटेंशन के निर्माण में 5360 करोड़ रुपये का खर्च आया है. यह राष्ट्रीय राजमार्ग-44 अलीपुर से शुरू होकर मुंडका, बक्करवाला, नजफगढ़ और द्वारका होते हुए यशोभूमि के पास द्वारका एक्सप्रेसवे से मिल जाएगा.
इन इलाकों में आसान होगा सफर
इस हाइवे के शुरू होने से कई इलाकों में सफर आसान हो जाएगा. जिसमें सिंघु बार्डर से आइजीआइ एयरपोर्ट तक पहुंचने में सिर्फ 40 मिनट का समय लगेगा. जो पहले दो घंटे था. इसके साथ ही इनर और आउटर रिंग रोड पर भी वाहनों का दबाव कम हो जाएगा. यही नहीं मुकरबा चौक, मधुबन चौक, पीरागढी चौक, धौला कुआं और एनएच-9 पर भी जाम की समस्या से निजात मिलेगी.
बता दें कि यूईआर-2 को दिल्ली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के अलावा द्वारका एक्सप्रेसवे समेत कई अन्य राष्ट्रीय राजमार्ग और एक्सप्रेसवे से जोड़ा गया है. यह हाइवे अलीपुर में NH-44 (श्रीनगर-कन्याकुमारी) से, बहादुरगढ़ में NH-9 (पंजाब के फाजिल्का से उत्तराखंड के पिथौरागढ़) और महिपालपुर में NH-48 (दिल्ली-चेन्नई) को जोड़ेगा.
इसके साथ ही यह हाइवे दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग, केएमपी राष्ट्रीय राजमार्ग, गुरुग्राम-रेवाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग, गुरुग्राम-सोहना राष्ट्रीय राजमार्ग से भी कनेक्ट किया गया है. इसके साथ ही गुरुग्राम-सोहना राष्ट्रीय राजमार्ग सीधे रूप से दिल्ली-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा हुआ है. उधर दिल्ली के बवाना, नरेला और हरियाणा के सोनीपत, बहादुरगढ़ के औद्योगिक क्षेत्रों को लिंक रोड से जोड़ा गया है. जिससे उद्योग और माल ढुलाई को गति मिलेगी साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा.
ये भी पढ़ें: बिहार में आज से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की 'वोटर अधिकार यात्रा', 16 दिन में 25 जिलों का करेंगे भ्रमण
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: जसप्रीत बुमराह खेलेंगे एशिया कप? सामने आया बड़ा अपडेट