Petrol Price Today: दिल्ली में फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम,जानें 1 लीटर के बदले चुकाने होंगे कितने रुपये

नए रेट मुताबिक पेट्रोल और डीजल के दाम में 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. इस तरह दिल्ली में पेट्रोल 101.01 रुपए प्रति लीटर तो डीजल 92.27 रु. प्रति लीटर हो गया है.

author-image
Pradeep Singh
New Update
petrol Diesel

पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी( Photo Credit : News Nation)

पेट्रोल डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी जारी है. सरकारी कंपनियों (IOCL) ने मंगलवार को एक बार फिर नए रेट जारी कर दिए हैं. नए रेट मुताबिक पेट्रोल और डीजल के दाम में 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. इस तरह दिल्ली में पेट्रोल 101.01 रुपए प्रति लीटर तो डीजल 92.27 रु. प्रति लीटर हो गया है. नई कीमतें बुधवार यानि 30 मार्च से लागू होंगी. पिछले 8 दिनों में यह सातवीं बढ़ोतरी है.तेल कंपनियां 24 मार्च को छोड़कर 22 मार्च से लगातार तेल की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही हैं. इस तरह 8 दिन में पेट्रोल 5.20 रुपये महंगा हुआ है. वहीं, डीजल 5.35 रुपये तक महंगा हुआ है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: जब IPL की इन टीमों को चीयर करने पहुंची ये मिस्ट्री गर्ल, मच गया बवाल

नवंबर में दिवाली के मौके पर केंद्र सरकार ने ईंधन पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty Cut) में कटौती की थी, जिससे पेट्रोल के रेट 5 रुपये प्रति लीटर की कमी आ गई थी. इसके बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था. फिर 2 दिसंबर 2021 को दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर लगने वाले वैट को लगभग आठ रुपये कम कर दिया था, जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिका था.

जानकारी के लिए बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.

 

Petrol Price Today Excise Duty Cut Petrol Diesel Price Today 30 March IOCL
      
Advertisment