जब IPL की इन टीमों को चीयर करने पहुंची ये मिस्ट्री गर्ल, मच गया बवाल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) इस समय पूरे देश में काफी चर्चा में है. बीते दिनों आर्यन खान संग एक लड़की की तस्वीर वायरल हो रही थी. जिसके बाद से यह मिस्ट्री गर्ल सुर्खियों में है. बता दें कि इससे पहले भी कई मिस्ट्री गर्ल की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
crickets

आईपीएल की मिस्ट्री गर्ल्स( Photo Credit : Social Media)

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) इस समय पूरे देश में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है. लगातार सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस बीच बीते दिनों शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) संग एक लड़की की तस्वीर वायरल हो रही थी. जिसको लेकर लोगों के मन में सवाल आ रहे थे कि आखिर ये लड़की कौन है? तो आपको बता दें कि ये लड़की कोई और नहीं, बल्कि जूही चावला (Juhi Chawla) की बेटी जान्हवी मेहता (Janhvi Mehta) हैं. उनकी कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है, जब आईपीएल मैच से किसी मिस्ट्री गर्ल की तस्वीर सामने आयी हो. इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है. जिस बारे में हम आपको बताने वाले हैं. 

Advertisment

आश्रिता शेट्टी
आईपीएल मैच के दौरान आश्रिता शेट्टी (Aashrita Shetty) भी स्पॉट हो चुकी हैं. जो कि एक तमिल एक्ट्रेस हैं. एक्ट्रेस ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के मध्यक्रम बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) से शादी की थी. उन्हें अक्सर मैदान में पांडे को चीयर करते देखा जाता है.

काव्या मारन
सन ग्रुप के मालिक कलानिधि मारन की बेटी काव्या मारन (Kavya Maran) भी एक समय पर मिस्ट्री गर्ल के तौर पर सुर्खियों में छाई रही थी. जो सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को सपोर्ट करने आती थी. बता दें कि एसआरएच उनकी टीम है.

अदिति हुंडिया
आईपीएल (IPL) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के मैच के दौरान अदिति हुंडिया (Aditi Hundia) को भी मैदान में कई बार देखा गया. जहां वो टीम को सपोर्ट करती दिखाई दी. बता दें कि अदिति पेशे से मॉडल हैं. वहीं, एक्ट्रेस मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) की गर्लफ्रेंड हैं. 

दीपिका घोष
आईपीएल 2019 (IPL 2019) में दीपिका घोष (Deepika Ghosh) नाम की लड़की को रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर (Royal Challengers Banglore) को चीयर करते देखा गया था. जिस दौरान टीम के साथ-साथ ये लड़की काफी ज्यादा चर्चा में रही थी. वो पेशे से कोरियोग्राफर और कंटेंट राइटर हैं. 

मालती चाहर
दीपक चाहर (Deepak Chahar) की बहन मालती चाहर (Malti Chahar) भी आईपीएल 2018 के दौरान सुर्खियों में आई. जब वो चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को चीयर करती दिखी थी. बता दें कि मालती दमदार खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की बहुत बड़ी फैन हैं. 

Mystery Girls of IPL IPL 2022 News IPL Mystery Women IPL 2022 Mystery Girl indian premier league ipl-2022
      
Advertisment