दिल्ली में दर्दनाक घटना सामने आई, जहर खाकर दिव्यांग बेटियों के साथ पिता ने दी जान

दिल्ली के वसंत कुंज साउथ के रंगपुरी गांव में किराय के मकान में रह रहे हीरालाल अपनी चार दिव्यांग बेटियों के साथ मृत पाए गए.  

author-image
Mohit Saxena
New Update
delhi police

delhi police

दिल्ली में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. वसंत कुंज साउथ के रंगपुरी गांव में शुक्रवार को एक शख्स ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी चार दिव्यांग बेटियों के साथ खुदकुशी कर ली. पड़ोसियों से जब पुलिस को जब इस बात की सूचना मिली तो फ्लैट का ताला तोड़कर शवों को बाहर निकाला. चारों बेटियां दिव्यांग थीं. वे चलने  फिरने में असमर्थ थीं. इस घटना के बाद क्षेत्र में सन्नाटा छाया हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की  जांच शुरू कर दी है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR में हल्की बारिश के आसार, तापमान में आएगी गिरावट, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

जानें क्या है मामला?

दिल्ली के रंगपुरी गांव में एक किराए के मकान में रहने वाले 50 वर्षीय शख्स हीरालाल की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. हीरालाल के घर से बदबू आने के बाद से पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. वह मूल रूप से बिहार के छपरा के निवासी हैं. वे अपनी चार बेटियों के साथ रहा करते थे. पत्नी का निधन पहले ही हो चुका था. हीरालाल वसंत कुंज के एक अस्पताल में कारपेंटर का काम किया करते थे. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद उसे जानने वाले लोग हैरान हैं. पुलिस की इस मामले में पूछताछ जारी है. 

घर से बदबू आ रही थी 

पुलिस अधिकारी के अनुसार, हीरालाल अपनी चार बेटियों- 18 वर्षीय नीतू, 15 वर्षीय निशि, 10 वर्षीय नीरू और 8 वर्षीय निधि के साथ किराए के मकान में रहा करते थे. हीरालाल के घर से शुक्रवार को बदबू आनी शुरू हुई. इस पर सड़क की दूसरी ओर मौजूद मकान में रहने करने वाले परिवार ने पुलिस को फोन पर इसकी सूचना दी. दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जो कमरे के बाद से काफी बदबू का आ रही थी. कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो उसमें पिता के साथ चारों बेटियां मृत पाई गईं. इसकी जांच पड़ताल शुरू हो चुकी है.​ बताया जा रहा है कि बे​टियों की दिव्यांगता के कारण पिता ने खुदकुशी कर ली है.  

sucide news Delhi sucide newsnationlive sucide Newsnationlatestnews Crime
      
Advertisment