दिल्ली-एनसीआर में मौसम करवट ले रहा है. मॉनसून की विदाई कुछ दिनों में होने वाली है. मगर सितंबर माह के अंतिम दिनों में भी बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को हल्की बारिश हो के आसार हैं. यहां पर आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना बनी हुई है. आज यहां पर अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. इससे एक दिन पहले यानि शुक्रवार को राजधानी में न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री अधिक 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधितम तापमान सामान्य से 0.1 डिग्री सेल्सियस कम रहा.
ये भी पढे़ं: लेबनान में इजरायली हमले जारी, अब बेरूत में हिजबुल्लाह के हसन नसरल्लाह को निशाना बनाया
दो साल बाद मानसून में एक हजार मिमी से अधिक बारिश हुई
दिल्ली में अब बरसात की संभावना काफी कम बताई जा रही है. इसके बाद से तापमान में धीर-धीरे गिरावट आने लगेगी. हवाएं कमजोर होती जाएंगी. इसके साथ ही उनकी दिशा में भी बदलाव आ जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी में दो साल बाद मानसून में एक हजार मिमी से अधिक बारिश हुई है. अब तक दिल्ली (सफदरजंग) में 1029.9 मिमी वर्षा हुई है. यह सामान्य से 61 प्रतिशत ज्यादा है. आपको बता दें कि 2021 में बारिश 1169.7 मिमी, 2022 में 516.9 मिमी और 2023 में 66089 मिमी रिकॉर्ड की गई थी.
जून के बाद खतरनाक श्रेणी में AQI
देश की राजधानी दिल्ली में आबोहवा साफ दिख रही है. यहां पर बीते बुधवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) जून के बाद खतरनाक श्रेणी में दिखने लगा था. इसके बाद गुरुवार को इसमें काफी सुधार देखा जा रहा है. शुक्रवार को AQI 80 रिकॉर्ड किया गया. यह संतोषनजक श्रेणी में पाया गया. वहीं दूसरी ओर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली के मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है.
17 प्वाइंट तक सुधार रिकॉर्ड किया गया
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) ‘संतोषजनक’ श्रेणी में रहा. CPCB की मानें तो 27 सितंबर को दिल्ली का एक्यूआई 80 गया. एक्यूआई में गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को 17 प्वाइंट तक सुधार रिकॉर्ड किया गया. 25 सितंबर को दिल्ली का AQI 225 के पार गया था. जून माह के बाद यह पहला मौका था कि दिल्ली की हवा इतनी अधिक खराब हालत रही. 5 जून 2024 को दिल्ली का AQI 248 रहा था. इसके बाद से राजधानी में हवा का स्तर बेहतर रहा है.