CM केजरीवाल बोले- दिल्ली में कोविड के चलते कोई तालाबंदी नहीं, बल्कि ये प्रतिबंध लगेंगे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने शनिवार को कहा कि सरकार राष्ट्रीय राजधानी में तालाबंदी की योजना नहीं बना रही है. हालांकि, उन्होंने संकेत दिया कि सरकार आने वाले दिनों में कुछ और प्रतिबंध लगाने की योजना बना रही है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
arvind kejriwal

सीएम अरविंद केजरीवाल( Photo Credit : फाइल फोटो)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने शनिवार को कहा कि सरकार राष्ट्रीय राजधानी में तालाबंदी की योजना नहीं बना रही है. हालांकि, उन्होंने संकेत दिया कि सरकार आने वाले दिनों में कुछ और प्रतिबंध लगाने की योजना बना रही है. केजरीवाल ने वरिष्ठ डॉक्टरों के साथ समीक्षा बैठक के बाद कहा, "लॉकडाउन कोई विकल्प नहीं है. हालांकि, हम वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कुछ प्रतिबंध लगाएंगे. दिल्ली सरकार आने वाले कुछ दिनों में कुछ नए प्रतिबंध लगाएगी." मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि दिल्ली सहित पूरे देश में नए कोविड -19 के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है. केजरीवाल ने कहा, "हमें एक साथ टीकाकरण अभियान को तेज करने की जरूरत है और साथ ही ऐसे उपाय भी करने चाहिए जो अस्पताल प्रबंधन को समान रूप से प्रभावी बनाने के साथ वायरस के प्रसार को प्रभावी रूप से दूर कर सकें."

Advertisment

यह भी पढे़ं :हमले की लिए गृह मंत्री अमित शाह जिम्मेदार : ममता बनर्जी

सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि राष्ट्रीय राजधानी कोरोनावायरस की चौथी लहर का सामना कर रही है. आखिरी लहर नवंबर में थी, जिसके बाद दिल्ली में मामले कम हो गए थे और स्वास्थ्य एजेंसियां शिथिल होने लगी थीं. केजरीवाल ने कहा, "यह जरूरी है कि वे अपनी गति को फिर से हासिल करें और उसी कुशल तरीके से काम करना शुरू करें.

एलएनजेपी के एक वरिष्ठ चिकित्सक, जो कि प्रशासन के प्रभारी भी हैं, अंकित गुप्ता ने आईएएनएस को बताया कि अस्पताल में 2000 बेड में से 1500 कोविड -19 संक्रमित रोगियों के लिए आरक्षित किए गए हैं जबकि 500 गैर-कोविड बेड हैं. उन्होंने कहा, "हमने अभी तक गैर-कोविड सेवाओं को निलंबित नहीं किया है, लेकिन अगर स्थिति की मांग की जाती है, तो आने वाले दिनों में एक और निर्णय लिया जा सकता है."

दिल्ली में भी लगेगा लॉकडाउन? अरविंद केजरीवाल ने दिया ये बड़ा बयान

देश के कोने-कोने में कोरोना वायरस का कोहराम मचा हुआ है. राजधानी दिल्ली में भी कोरोनावायरस से हालात दिन-प्रतिदिन बदतर होते जा रहे हैं. दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो दिल्ली में कोरोना के 8521 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 39 लोगों की मौत भी हुई है. दिल्ली के मौजूदा हालातों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन को लेकर बड़ा बयान दिया है. केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि फिलहाल दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा. हालांकि, मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए कुछ नई प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं.

यह भी पढे़ं :महाराष्ट्रः सर्वदलीय नेताओं की बैठक में बोले उद्धव, सख्त लॉकडाउन की जरूरत

बढ़ाई जा सकती हैं पाबंदियां

बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगाया जा चुका है, जो 30 अप्रैल तक लागू रहेगा. दिल्ली में नाइट कर्फ्यू के दौरान रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित किया गया है. इसके अलावा दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को ही सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के साथ-साथ कॉलेजों को भी अगले आदेश तक बंद रखने का आदेश दिया था. बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए दिल्ली में और भी कुछ पाबंदियां लगाई जा सकती हैं. दिल्ली मेट्रो के अलावा बसों और दफ्तरों में 50 फीसदी क्षमता को निर्धारित किया जा सकता है.

HIGHLIGHTS

  • वरिष्ठ डॉक्टरों के साथ समीक्षा बैठक के बाद सीएम केजरीवाल ने पीसी की
  • दिल्ली सहित पूरे देश में नए कोविड -19 के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई
  • राष्ट्रीय राजधानी कोरोनावायरस की चौथी लहर का सामना कर रही : CM
corona-vaccine lockdown in Delhi corona-virus delhi cm arvind kejriwal
      
Advertisment