Nikki Murder Case: निक्की की हत्या करने को सगाई की रात ये कार लेकर निकला था आरोपी साहिल, फिर...  

Nikki Yadav Murder Case : देश की राजधानी दिल्ली में श्रद्धा वॉलकर हत्याकांड जैसी एक और दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है. श्रद्धा और निक्की हत्याकांड में कोई ज्यादा अंतर नहीं नजर आ रहा है. इस केस में भी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतारा है

author-image
Deepak Pandey
New Update
Nikki Murder Case

Nikki Yadav Murder Case( Photo Credit : File Photo)

Nikki Yadav Murder Case : देश की राजधानी दिल्ली में श्रद्धा वॉलकर हत्याकांड जैसी एक और दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है. श्रद्धा और निक्की हत्याकांड में कोई ज्यादा अंतर नहीं नजर आ रहा है. इस केस में भी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतारा है. जैसे श्रद्धा के शव को फ्रीज में रखा गया था वैसे ही निक्की यादव की हत्या करने के बाद उसकी लाश को फ्रीज में रख दिया गया था. श्रद्धा के हत्यारोपी आफताब और निक्की के हत्यारोपी (Nikki Yadav Murder Case) साहिल गहलोत ने दूसरी लड़की के चक्कर में अपनी-अपनी प्रेमिका का मर्डर किया है. आइये जानते हैं कि आरोपी साहिल ने कैसे निक्की की हत्या की?     

Advertisment

पुलिस सूत्रों के अनुसार, साहिल गहलोत सगाई की रात अपने चचेरे भाई की गाड़ी लेकर घर से निकला था. साहिल वहां से वरना कार लेकर सीधा उत्तम नगर पहुंचा, जहां पर उसने इस गाड़ी में अपनी प्रेमिका निक्की यादव को बिठाया था. आरोपी जिस वरना गाड़ी को लेकर गया था, वह गाड़ी साहिल के नाम में नहीं है, बल्कि उसके चचेरे भाई आशीष के नाम पर है. आरोपी ने आशीष से गाड़ी मांगी थी और वारदात को अंजाम देकर वह इसी गाड़ी पर वापस आ गया. बताया जा रहा है कि पुलिस आशीष से भी पूछताछ करेगी. (Nikki Yadav Murder Case)

यह भी पढ़ें : Nikki Murder Case: निक्की की हत्या से कुछ घंटे पहले का Video आया सामने, ऐसी हालत में दिखी

निक्की के पड़ोसी शोभित शर्मा ने कहा कि निक्की यादव पिछले 6 महीने से उत्तम नगर के एक फ्लैट में रह रही थी. शुरुआत में वह अपनी बहन के साथ यहां रहती थी. इसी घर में आरोपी साहिल यहां आया-जाता था. पड़ोसियों ने बताया था कि यहां पर साहिल निक्की के साथ अमूमन नजर आता था. गोवा नंबर की वरना कार आरोपी साहिल के कजन के नाम पर रजिस्टर्ड है. (Nikki Yadav Murder Case)

sahil gehlot Nikki Yadav Case Nikki Yadav Murder Delhi Police nikki yadav Accused Sahil Gehlot cousin car Nikki Murder Case
      
Advertisment