Advertisment

Nikki Murder Case: निक्की की हत्या से कुछ घंटे पहले का Video आया सामने, ऐसी हालत में दिखी

Nikki Murder Case : दिल्ली में श्रद्धा वॉलकर हत्याकांड जैसा एक और मामला सामने आया है. प्रेमी साहिल गहलोत ने इज्जर की रहने वाली अपनी प्रेमिका निक्की यादव (22) को बड़ा धोखा देते हुए उसकी हत्या कर दी है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Nikki video

Nikki Murder Case( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Nikki Murder Case : दिल्ली में श्रद्धा वॉलकर हत्याकांड जैसा एक और मामला सामने आया है. प्रेमी साहिल गहलोत ने इज्जर की रहने वाली अपनी प्रेमिका निक्की यादव (22) को बड़ा धोखा देते हुए उसकी हत्या कर दी है. इसके बाद उसने लाश को अपने ढाबे के फ्रीज में रख दिया और फिर उसी दिन एक दूसरी लड़की से शादी करने के लिए चला गया. निक्की की हत्या (Nikki Murder Case) से कुछ घंटे पहले का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस वीडियो में निक्की एकदम बिंदास दिख रही है.

दिल्ली के उत्तम नगर में निक्की यादव अपनी बहन के साथ किराए के फ्लैट में रहती थी. वह उस फ्लैट में मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही थी. उस बिल्डिंग में कई सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं. निक्की यादव की जिस रात हत्या हुई थी, उससे कुछ देर पहले का एक वीडियो भी सामने आया है. दोपहर के समय के वीडियो में निक्की अपने एक हाथ में कपड़े लेकर छत पर जाती हुई दिख रही हैं. वह एकदम बिंदास अंदाज में छत की सीढ़ियां चढ़ रही थीं. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वह छत पर कपड़े सुखाने के लिए जा रही थीं.

यह भी पढ़ें : Nikki Murder Case: निक्की यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, हत्या की असली वजह आई सामने

एक दूसरा वीडियो रात करीब 9 बजे का सामने आया है. इस वीडियो में निक्की बिल्डिंग के गेट से बाहर जाती हुई नजर आ रही हैं. इन दोनों वीडियो में निक्की के चेहरे पर कोई भी डर या शिकन नजर नहीं आ रहा है. उसे क्या पता था कि उसकी थोड़ी देर बाद ही हत्या हो जाएगी. आपको बता दें कि इस फ्लैट में वह अपनी बहन के साथ पिछले माह से रह रही थी. पड़ोसियों का कहना है कि आरोपी साहिल गहलोत अक्सर निक्की के फ्लैट में आया जाया करता था. 

Nikki Yadav Video sahil gehlot Nikki Yadav CCTV Video Delhi Police nikki yadav Nikki Yadav CCTV delhi-police Nikki Murder Case nikki yadav
Advertisment
Advertisment
Advertisment