Delhi News : दिल्ली कोर्ट से आम आदमी पार्टी को बड़ी जीत मिली है. दिल्ली की एक अदालत ने एक मीडिया समूह को आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान (AAP MLA Naresh Balyan) के खिलाफ किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक समाचार का प्रसारण, प्रकाशन और मुद्रण करने पर रोक लगा दी है. अदालत ने अपने आदेश में कहा कि जब तक वर्तमान मुकदमे का अंतिम निर्णय नहीं हो जाता है तब तक यह मीडिया समूह विधायक के खिलाफ किसी भी समाचार का प्रसारण और प्रकाशन नहीं करेगा.
यह भी पढ़ें : UP: CM योगी आदित्यनाथ बोले- जो सनातन नहीं मिटा बाबर-औरंगजेब से तो सत्ता के परजीवी क्या मिटा पाएंगे
आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान ने दिल्ली कोर्ट में मीडिया हाउस द्वारा उनके खिलाफ किसी भी आपत्तिजनक समाचार का प्रकाशन और प्रसारण बंद करने को लेकर एक याचिका दायर की थी. इस अर्जी में कहा गया था कि इस झूठे समाचार से उनकी छवि धूमिल हुई है और उनकी राजनीतिक प्रतिष्ठा पर भी आंच आई है. साथ ही उनके परिवार को भी नुकसान पहुंचा है.
यह भी पढ़ें : G20 Summit: जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दुल्हन की तरह सजी दिल्ली, इन 10 Video से करें दीदार
दिल्ली न्यायालय ने अपने आदेश में नोट किया कि किसी के प्रतिष्ठा को कोई हानि नहीं पहुंचा सकता है, इसलिए AAP विधायक के खिलाफ अभी किसी प्रकार की कोई भी समाचार प्रकाशित नहीं की जा सकती है. आपको बता दें कि विधायक के खिलाफ चलाए गए स्टिंग ऑपरेशन पर अदालत ने तत्काल से प्रभाव से रोक लगा दी है.
Source : News Nation Bureau