No PUC, No Fuel: दिल्ली वालों सावधान! गैस चैंबर बनी राजधानी में वाहनों को लेकर नियम सख्त, जगह-जगह चेकिंग

Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. प्रदूषण को कम करने के लिए अब दिल्ली में बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र (PUCC) वाले वाहनों को तेल नहीं मिलेगा.

Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. प्रदूषण को कम करने के लिए अब दिल्ली में बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र (PUCC) वाले वाहनों को तेल नहीं मिलेगा.

author-image
Suhel Khan
New Update
Delhi No PUCC No Fuel Rule

दिल्ली में बिना प्रदूषण सर्टिफिकेट के नहीं मिलेगा तेल Photograph: (ANI)

Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी है. दिल्ली वालों को जहरीली हवा से मुक्ति दिलाने के लिए आज नए नियम लागू किए गए हैं. जिसके तहत राजधानी के सभी पेट्रोल पंपों पर वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र (PUCC) के बिना गाड़ियों में तेल नहीं भरवा पाएंगे. सरकार ने पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिया है कि वे वाहनों को ईंधन देने से पहले उनके पीयूसीसी की वैधता की जांच करें.

Advertisment

जबकि वाहनों के प्रदूषण की स्थिति और उत्सर्जन श्रेणियों की जांच के लिए वाहनों की नंबर प्लेट पहचान प्रणाली और जमीनी निरीक्षण का इस्तेमाल किया जाएगा. हालांकि इसमें एंबुलेंस, दमकल, पुलिस वाहन और आवश्यक वस्तुओं का परिवहन करने वाले वाहनों को इस प्रतिबंध से बाहर रखा गया है.

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने की पाबंदियों की घोषणा

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बुधवार को दिल्ली में असहनीय प्रदूषण स्तर से निपटने के लिए कई अन्य उपायों के साथ इस पाबंदी की घोषणा की. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार वाहनों से निकलने वाले धुएं को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो वायु प्रदूषण का एक बड़ा कारण है. इस आदेश को सख्ती से लागू करने के लिए पेट्रोल पंपों पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.

इसके अलावा, परिवहन विभाग और नगर निगम के अधिकारियों को भी पेट्रोल पंपों पर तैनात किया गया है. बता दें कि सरकार के इस आदेश के बाद बुधवार को पीयूसी (पब्लिक-परचेज़ अकाउंट) अपडेट कराने आए लोगों की लंबी लाइन लग गई.

शहर में की गई पुलिसकर्मियों की तैनाती

दिल्ली में प्रदूषण की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के लिए पूरे शहर में 580 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. जबकि 126 निगरानी केंद्रों पर 37 प्रखर वैन को तैनात किया गया है. जो पेट्रोल पंपों और सड़कों से गुरने वाले वाहनों की पहचान कर उनका चालान कर रही हैं.

वाहन चालकों ने की आदेश की आलोचना

कई वाहन चालतों ने सरकार के इस फैसला का विरोध भी किया है. उन्होंने कहा कि कई अन्य शहरों में इस नियम के बिना भी प्रदूषण नियंत्रण में है. एक वाहन चालक ने कहा कि इस कदम से ऑफिस जाने वाले लोगों को परेशानी होगी. लोगों का कहना है कि क्या ऐसा करने से प्रदूषण कम हो जाएगा? अन्य राज्यों में इतना प्रदूषण नहीं है, यह सिर्फ दिल्ली में ही क्यों बढ़ गया है. बाकी सभी जगहों पर भी पेट्रोल बिकता है.

ये भी पढ़ें: Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में कोहरे और प्रदूषण का डबल अटैक, यूपी से बिहार तक मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Delhi Air Pollution
Advertisment