Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में कोहरे और प्रदूषण का डबल अटैक, यूपी से बिहार तक मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Delhi Weather Today: दिल्ली-NCR में मौसम करवट लेने वाला है. राजधानी में घना कोहरे, गिरते तापमान के साथ प्रदूषण के कारण दिल्ली सरकार ने 50% वर्क फ्रॉम होम आज से लागू किया है.

Delhi Weather Today: दिल्ली-NCR में मौसम करवट लेने वाला है. राजधानी में घना कोहरे, गिरते तापमान के साथ प्रदूषण के कारण दिल्ली सरकार ने 50% वर्क फ्रॉम होम आज से लागू किया है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Delhi Weather Update

Photograph: (ANI)

Delhi Weather Alert: दिल्ली के मौसम में प्रदूषण के साथ कोहरे के कारण बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट होगी. इसके कारण शीतलहर चलने की भी संभावना है. 18 दिसंबर यानि गुरुवार को तापमान गिरने का अनुमान है. इसके साथ धुंध भी छाई रहेगी. इस बीच सुबह के समय विजिबिलिटी कम रहने की आशंका है. बताया जा रहा है कि अगले दो दिनों तक हवा की रफ्तार कम रहेगी. इसके कारण प्रदूषण में बढ़ोतरी हो सकती है. दिल्ली सरकार में आज से सभी प्राइवेट संस्थानों में 50 प्रतिशत वर्क फ्राम होम को अनिवार्य कर दिया है. इस तरह से प्रदूषण के स्तर को कम करने में मदद मिलेगी. 

Advertisment

जाने कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने गुरुवार को उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, सेंट्रल दिल्ली और शाहदरा सहित पूरे एनसीआर के क्षेत्र में सुबह के वक्त हल्के मध्यम कोहरे का अलर्ट जारी किया है.

आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की उम्मीद है. इस तरह गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी सुबह के समय कोहरा छाया रहने वाला है. 

प्रदूषण की रोकथाम को लेकर उठाए ये कदम   

दिल्ली के सरकारी और निजी कार्यालयों में 50 फीसदी वर्क फ्रॉम होम को अनिवार्य किया.  
दिल्ली में कक्षा 1 से 5 तक ऑनलाइन क्लास होगी शुरु. 10वीं और 12वीं छोड़कर हाइब्रिड मोड पर कक्षाएं होंगी. 
ग्रैप 4 के प्रावधानों के ​तहत निर्माण कार्यों पर लगाई रोक. भट्ठी, जनरेटर आदि पर लगाई पाबंदी. 
नो पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के बिना वाहनों को पेट्रोल और डीजल नहीं मिलेगा. 

GRAP स्टेज-IV के सभी उपाय लागू 

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के आसपास जहरीले स्मॉग के कारण AQI 349 पर 'बहुत खराब' कैटेगरी में दर्ज किया गया है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के तहत दिल्ली के कई इलाकों का AQI खराब स्थिति में दर्ज हुआ है. कमीशन फॉर   एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने दिल्ली-NCR में GRAP स्टेज-IV के सभी उपायों को लागू किया है. इसमें कंस्ट्रक्शन पर बैन, व्हीकल रेस्ट्रिक्शंस और अन्य सख्त कदम शामिल किए गए हैं. इस दौरान लोगों से मास्क पहनने की अपील की गई है. इसके साथ बाहर निकलते समय सतर्ककता बरतें. 

ये भी पढ़ें: Delhi Pollution: दिल्ली में आज से बिना PUCC के नहीं मिलेगा डीजल-पेट्रोल, राजधानी में लागू होंगे ये कड़े नियम

weather Weather Update delhi weather update
Advertisment