राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पहले चरण के उम्मीदवारों का आधिकारिक ऐलान कर दिया है. यह घोषणा पार्टी के संसदीय बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद किया गया. राष्ट्रीय महासचिव और मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजमोहन श्रीवास्तव के अनुसार, चुनाव के पहले चरण में कुल 11 उम्मीदवार पार्टी का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं. ये उम्मीदवार दिल्ली के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ेंगे. श्रीवास्तव ने टिप्पणी करते हुए कहा, "हमारा मानना है कि ये उम्मीदवार शहर के भविष्य को लेकर हमारी पार्टी के दृष्टिकोण और प्रतिबद्धता की अगुवाई करेंगे."
ये भी पढ़ें: NASA ने दुनिया को हैरत में डाला, धधकते सूरज के बेहद करीब पहुंचाया अतंरिक्ष यान, Parker Solar Probe कैसे जिंदा?
जांच के निर्देश दिए
सूची में जो नाम हैं वह इस प्रकार हैं. इस लिस्ट में बुराड़ी से रतन त्यागी, बादली से मुलायम सिंह, चांदनी चौक से खालिद उर रहमान और छतरपुर से नरेंद्र तंवर प्रमुख उम्मीदवार हैं. ओखला में इमरान सैफी और संगम विहार में कमर अहमद समेत अन्य एनसीपी के लिए चुनाव लड़ने वाले हैं. इस दौरान आगामी 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने पुलिस आयुक्त (सीपी) को दिल्ली की सीमा पर पंजाब से आने वाली "निजी" कारों की जांच के निर्देश दिए हैं.
राज्य सरकारों से सतर्क रहने की अपील की
यह कदम तब उठाए गए है, जब कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित की ओर से यह आरोप लगाए गए हैं कि आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पंजाब से करोड़ों रुपये की नकदी दिल्ली लाई गई थी. दीक्षित नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस सीट पर चुनावी मैदान में खड़े हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस एस्कॉर्ट के साथ निजी वाहनों का उपयोग कर रहे हैं. इसके जरिए भारी नकदी स्थानांतरित की जा रही है. दीक्षित ने पंजाब में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और हरियाणा और राजस्थान में राज्य सरकारों से सतर्क रहने की अपील की है.
दिल्ली के उपराज्यपाल के अनुसार, इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है कि चुनाव से पहले वोटरों को प्रभावित करने के लिए इस तरह के "अवैध" धन का उपयोग हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाइयां स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव को कमजोर कर सकती हैं.