logo-image

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी केस में आरोपी नवनीत कालरा गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने मैट्रिक्स सेल्युलर सर्विसेज लिमिटेड नामक एक अंतरराष्ट्रीय सिम कंपनी के साथ राजधानी में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कथित कालाबाजारी के  करने का आरोपी नवनीत कालरा (Navneet Kalra) हैं. नवनीत कालरा (Navneet Kalra)  को गुरुग्राम में उसके बहनोई के फार्महाउस से गिरफ्तार किया गया है.

Updated on: 17 May 2021, 12:10 AM

highlights

  • ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की कालाबाजारी का मामला
  • नवनीत कालरा को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया
  • दिल्ली के मशहूर खान चाचा रेस्टोरेंट के मालिक हैं नवनीत कालरा

 

नई दिल्ली:

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी में फंसे नवनीत कालरा (Navneet Kalra) को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली के मशहूर खान चाचा रेस्टोरेंट के मालिक नवनीत कालरा को क्राइम ब्रांच ने रविवार को गिरफ्तार किया. कालरा ने अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट का रुख किया था, लेकिन उसे वहां से राहत नहीं मिली थी. दिल्ली पुलिस ने मैट्रिक्स सेल्युलर सर्विसेज लिमिटेड नामक एक अंतरराष्ट्रीय सिम कंपनी के साथ राजधानी में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कथित कालाबाजारी के  करने का आरोपी नवनीत कालरा (Navneet Kalra) हैं. नवनीत कालरा (Navneet Kalra)  को गुरुग्राम में उसके बहनोई के फार्महाउस से गिरफ्तार किया गया है. कालरा के तीन रेस्तरां से साउथ दिल्ली की पुलिस ने 500 से ज्यादा ऑक्सीजन कंसेंटेटर बरामद किए थे.  मामले की जांच दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की इंटरस्टेट सेल को सौंप दी गई थी. कालरा ने अग्रिम जमानत की भी कोशिश की थी, लेकिन अर्जी खारिज हो गई थी.

यह भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस ने HC में दायर की जांच रिपोर्ट, नेताओं को ऑक्सीजन जमाखोरी में दी क्लीन चीट

आपको बता दें कि बीते दिनों ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की कालाबाजारी को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने कई नामी-गिरामी रेस्टोरेंट में छापे मारे थे. यहां से सैकड़ों की तादात में कंसंट्रेटर्स बरामद किए गए. इस दौरान लोधी कॉलोनी स्थित नेगे जू रेस्टोरेंट में भी छापा मारा गया था. इस रेस्टोरेंट का मालिक नवनीत कालरा है. नवनीत कालरा को इस सबका मास्टरमाइंड माना गया. यह कार्रवाई लगभग चार दिन बाद हुई जब पुलिस ने दिल्ली के भोजनालयों से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स बरामद की.

यह भी पढ़ें : ऑक्सीजन कंसंस्ट्रेटर मामला: नवनीत कालरा ने जमानत के लिए दिल्ली HC का किया रुख

शुक्रवार को खान मार्केट में खान चाचा रेस्तरां में तलाशी के दौरान 96 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स बरामद की गई, जबकि नौ कंसंट्रेटर्स को टाउन हॉल रेस्तरां से बरामद किया गया. खान चाचा रेस्तरां अपने कबाब के लिए जाना जाता है, जबकि टाउन हॉल रेस्तरां पैन-एशियाई व्यंजनों में माहिर है. गुरुवार को पुलिस ने लोधी कॉलोनी में नेज एंड जू रेस्तरां और बार में तलाशी के बाद 419 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स बरामद की. पुलिस ने रेस्तरां के प्रबंधक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया. सभी तीन रेस्तरां कालरा के स्वामित्व में हैं.