Bomb Threat: स्कूलों में बम की धमकी देने वाले का नाम सामने आया, जानें अफजल गुरु से क्या है कनेक्शन

Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी भर मेल भेजने वाली पहचान हो चुकी है. दिल्ली पुलिस के अनुसार, मेल भेजने वाला एक बच्चा है. 

Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी भर मेल भेजने वाली पहचान हो चुकी है. दिल्ली पुलिस के अनुसार, मेल भेजने वाला एक बच्चा है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
bomb threat in delhi

bomb threat in delhi (social media)

Bomb Threat:  दिल्ली के अलग-अलग स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी मधुप तिवारी के अनुसार स्कूलों को यह धमकी ईमेल के जरिए से दी जा रही थी और चौंकाने वाली बात यह है कि यह धमकी एक बच्चा दे रहा था. इस बच्चे की पहचान सामने आने के बाद कयास यह लगाए जा रहे थे कि स्कूल की छुट्टी को लेकर यह धमकी दी जा रही थी. मगर जब बच्चे के बैकग्राउंड को निकाला गया तो पता चला कि उसके पिता एक एनजीओ से संबंधित हैं. यह एनजीओ विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़ा हुआ है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: UP Bypoll: मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर BJP ने खोले पत्ते, जानें चंद्रभान पासवान को प्रत्याशी घोषित करने की वजह

ऐसे में पुलिस अब जांच में जुटी है कि कहीं इस तरह की धमकियों के पीछे किसी तरह की राजनीतिक साजिश तो नहीं है. आपको बता दें कि राजधानी के स्कूलों को काफी वक्त से धमकी भरे ईमेल मिल रहे थे. इसमें जानकारी दी जा रही थी कि स्कूल में बम प्लांट किए गए हैं. इस तरह की कॉल बीते वर्ष 12 फरवरी और हाल ही में 8 जनवरी 2025 सामने आई थी. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया. इसके बाद टेरर एंगल से मामले की पड़ताल की. इस बीच जिस कंप्यूटर से ईमेल भेजा. उसके आईपी एड्रेस के माध्यम से मेल भेजने वाले तक पुलिस पहुंची.

NGO कई राजनीतिक पार्टियों को समर्थन देती है

आपको बता दें कि यह मेल एक बच्चे की ओर भेजा गया था. बच्चे की पहचान करने के बाद पुलिस ने उसके लैपटॉप और मोबाइल फोन की फोरेंसिक जांच कराई. इसमें सामने आया कि इस बच्चे ने एक दो नहीं बल्कि 400 से ज्यादा स्कूलों को ईमेल किया है. कई स्कूलों को तो एक से अधिक बार मेल किया. पुलिस के अनुसार, बच्चे के पिता एक एनजीओ से सबंधित हैं. यह एनजीओ कई राजनीतिक पार्टियों को समर्थन देती है. अफजल गुरू की फांसी के विरुद्ध भी इसने मुहिम चलाई थी. 

newsnation Bomb Threats in Delhi schools Bomb Threats NGO Newsnationlatestnews NewsNation Conclave
      
Advertisment