Murder in Delhi: दिल्ली के शास्त्री पार्क में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस

Murder in Delhi: दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में शनिवार देर रात 32 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बुलंद मस्जिद क्षेत्र में हुई वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई, जबकि पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

Murder in Delhi: दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में शनिवार देर रात 32 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बुलंद मस्जिद क्षेत्र में हुई वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई, जबकि पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Murder-in-shastri-nagar-delhi

Murder in Delhi: राजधानी दिल्ली से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में शनिवार (24 जनवरी) देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना बुलंद मस्जिद क्षेत्र में रात करीब 11:24 बजे हुई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

Advertisment

घटना की जानकारी

पुलिस के मुताबिक, शास्त्री पार्क थाना क्षेत्र में फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. वहां पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि एक युवक को गोली मारी गई है. घायल युवक की पहचान 32 वर्षीय समीर उर्फ मुस्तकीम उर्फ कामू पहलवान के रूप में हुई है, जो बुलंद मस्जिद इलाके का ही रहने वाला था. गोली लगने के बाद समीर को उसके परिजन आनन-फानन में जेपीसी अस्पताल लेकर पहुंचे. हालांकि अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और इलाके में दहशत का माहौल बन गया.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और जरूरी साक्ष्य जुटाए, जिन्हें जांच में शामिल किया गया है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है ताकि आरोपी का सुराग मिल सके.

आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर-पूर्वी जिले के डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि शास्त्री पार्क थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि हत्या के आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमें बनाई गई हैं. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है, जिसमें पुरानी रंजिश और आपसी विवाद की भी जांच की जा रही है.

फिलहाल आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले का खुलासा किया जाएगा. इस घटना के बाद से शास्त्री पार्क और आसपास के इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है.

यह भी पढ़ें- Murder in Delhi: शाहदरा के कैफे में घुसकर 24 साल के युवक की गोली मारकर हत्या, सिर के आरपार निकली बुलेट

Crime news Delhi NCR News
Advertisment