Murder in Delhi: शाहदरा के कैफे में घुसकर 24 साल के युवक की गोली मारकर हत्या, सिर के आरपार निकली बुलेट

Murder in Delhi: दिल्ली के शाहदरा इलाके में शुक्रवार देर रात 24 साल के युवक फैजान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. पुलिस पुरानी रंजिश के एंगल से मामले की जांच कर रही है.

Murder in Delhi: दिल्ली के शाहदरा इलाके में शुक्रवार देर रात 24 साल के युवक फैजान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. पुलिस पुरानी रंजिश के एंगल से मामले की जांच कर रही है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
murder-in-delhi

Murder in Delhi: देश की राजधानी में अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. दो दिन पहले दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या की घटना के बाद अब शाहदरा इलाके से एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है. मौजपुर क्षेत्र में शुक्रवार (23 जनवरी) देर रात 24 साल के युवक फैजान उर्फ फज्जी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक, यह वारदात रात करीब 11:28 बजे हुई, जहां युवक को 3 गोली मारी गई. एक गोली तो उसके सिर पर इस तरह मारी गई कि बुलेट खोपड़ी के आरपार हो गई.

Advertisment

परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल

मृतक फैजान के भाई सलमान ने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि उनके भाई को तीन गोलियां मारी गईं, जबकि पुलिस केवल दो राउंड फायर होने की बात कह रही है. सलमान ने दावा किया कि हमलावरों ने पूरी दो मैगजीन खाली कर दीं.

सलमान के अनुसार, एक गोली फैजान के सिर में लगी जो आर-पार निकल गई, जबकि दो गोलियां उसकी छाती में लगी थीं. उन्होंने यह भी बताया कि फैजान के हाथों पर कट के निशान थे, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उस पर चाकू से भी हमला किया गया था. सलमान ने भावुक होते हुए कहा कि उनके भाई ने अपनी जान बचाने के लिए काफी संघर्ष किया होगा.

परिवार का आरोप

परिजनों के मुताबिक, फैजान एक सीधा-सादा युवक था. उसने किसी से लोन लिया था, जिसे समय पर चुकाने में वह असमर्थ था. इसी बात को लेकर आरोपी बाप-बेटे उनके घर आए थे और झगड़ा किया था. इस दौरान परिवार को धमकियां भी दी गई थीं. सलमान ने बताया कि उन्होंने भजनपुरा पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. परिवार अब आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है. उनका कहना है कि वे सिर्फ इंसाफ चाहते हैं और दोनों बाप-बेटे को जल्द गिरफ्तार किया जाए. फिलहाल हत्या के बाद से दोनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटना पुरानी रंजिश का नतीजा हो सकती है. हमलावरों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है. मृतक फैजान वेलकम इलाके का रहने वाला था. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें- Noida Engineer Death: नोएडा हादसे के बाद सवालों के घेरे में प्राधिकरण, दफ्तर पर ताला और बढ़ाई गई सुरक्षा

Crime news Delhi NCR News
Advertisment