Delhi Traffic Jam: देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. वहीं राजधानी दिल्ली भारी बारिश के बाद जाम की मार झेल रही है. शुक्रवार देर रात से ही दिल्ली-एनसीआर में जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें लेट हो गई हैं तो वहीं राजधानी के कई इलाकों में जलभराव के चलते ट्रैफिक जाम हो गया है. सड़कों पर लंबा जाम लगा हुआ है. जिसके चलते लोगों को आने जाने में भारी परेशानी हो रही है.
IGI एयरपोर्ट पर 105 उड़ानों में देरी
फ्लाइटराडार के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर 105 विमानों ने देरी से उड़ान भरी. वहीं आईजीआई एयरपोर्ट पर आने वाली 13 उड़ानें देरी से पहुंचीं. जबकि 92 और फ्लाइट निर्धारित समय से देरी से उड़ान भर रही हैं. बता दें कि शुक्रवार देर रात से ही दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो रही है. जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से तो राहत मिली लेकिन कई इलाकों में पानी भर गया. इस बीच मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
भारी बारिश बाद थम गई दिल्ली की रफ्तार
रात भर हुई बारिश से चलते राजधानी की रफ्तार थम सी गई है. जिससे यातायात और हवाई यातायात बाधित हुआ है. पंचकुइयां मार्ग, मथुरा रोड और कनॉट प्लेस समेत राजधानी के कई इलाकों में जलभराव की खबरें सामने आई हैं.
दिल्ली एयरपोर्ट ने दी ये जानकारी
इस बीच दिल्ली एयरपोर्ट ने एक बयान में कहा है कि उड़ान परिचालन फिलहाल सामान्य है, हालांकि कई उड़ानों में देरी हुई है. दिल्ली एयरपोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें लिखा, "भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में मौसम खराब है. हालांकि, दिल्ली एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें वर्तमान में सामान्य हैं. हमारी ऑन-ग्राउंड टीमें सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रही हैं ताकि आपकी यात्रा बिना किसी परेशानी के हो."
इंडिगो ने भी जारी की एडवाइजरी
वहीं इंडिगो एयरलाइंस ने भी एडवाइजरी जारी की है. इंडियो ने एक्स पर एक पोस्ट में एक एडवाइजरी जारी कर यात्रियों को शहर में यातायात की भीड़भाड़ से सावधान रहने की सलाह दी. एयरलाइन ने यात्रियों को समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचने और यदि संभव हो तो वैकल्पिक मार्ग से आने की सलाह दी है.
इंडिगो की एडवाइजरी में कहा कि, "आज हुई भारी बारिश के कारण, दिल्ली में कई सड़कें अवरुद्ध हैं या धीमी गति से चल रही हैं. कृपया अतिरिक्त समय लें, हो सके तो कोई दूसरा रास्ता चुनें और एयरपोर्ट के लिए रवाना होने से पहले हमारी वेबसाइट या ऐप पर अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक कर लें. हमारी टीमें व्यवस्था बनाए रखने और आपकी यात्रा में सहयोग देने के लिए काम कर रही हैं."
ये भी पढ़ें: UP Weather: यूपी में बारिश का सिलसिला जारी, 30 जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
ये भी पढ़ें: Weather Update: रक्षाबंधन पर दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश की आशंका, इन राज्यों में भी जमकर बरसेंगे बदरा