/newsnation/media/media_files/2025/05/15/pq8jFuBnzA2kacum80Pa.jpg)
Monsoon 2025: देशभर के कई इलाकों में मानसून ने दस्तक दे दी है. लेकिन कुछ इलाकों में मानसून ने रफ्तार भी पकड़ ली है. वहीं मई के महीने में ही दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम ने अंगड़ाई ले ली थी. हालांकि मानसून की एंट्री नहीं हुई है. बता दें कि इस बार मानसून ने 1 हफ्ते पहले ही भारत में अपनी मौजूदगी दर्ज करवा दी. केरल में 16 साल बाद मानसून की प्री लॉन्चिंग सामने आई है. इसके साथ ही अन्य राज्यों की तरफ भी मानसून पहुंचने लगा है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से दिल्ली-एनसीआर में मानसून की एंट्री को लेकर जानकारी सामने आई है.
दिल्ली-एनसीआर कब दस्तक देगा मानसून
मानसून की गतिविधियों कई इलाकों में देखने को मिल रही हैं. राजधानी दिल्ली और इससे सटे इलाकों में आ रही आंधी और बारिश के चलते मौसम भी सुहावना बना हुआ है, लेकिन ये प्री मानसून की गतिवधियां हैं. अभी मानसून ने एंट्री नहीं ली है. वहीं आईएमडी की मानें तो जून के अंतिम सप्ताह में दिल्ली औऱ उसके आस-पास के इलाकों में मानसून अपनी आमद दर्ज करवा सकता है.
दिल्ली मौसम विज्ञान के डॉ. चंद्रमोहन की मानें तो मई के पहले ही पखवाड़े में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से लगातार मौसम का मिजाज बदलता रहा, कई तेज हवाएं चलीं तो कहीं आंधी और बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ाई. वहीं जून की शुरुआत में दिल्ली से सटे हरियाणा और यूपी के हिस्सों में भी मौसम राहतभरा ही रहने की उम्मीद है. 5 जून तक तजे हवाओं के साथ बारिश का दौर चल सकता है.
एनसीआर में भी पहले आएगा मानसून
बता दें कि एनसीआर में वैसे तो जून के अंतिम या फिर जुलाई की शुरुआत में मानसून दस्तक देता है, लेकिन इस बार जैसी मौसम की चाल है उसके हिसाब से दिल्ली-एनसीआर में भी पांच दिन पहले ही मानसून की दस्तक हो सकती है.
यह भी पढ़ें - Northeast Flood: पूर्वोत्तर में आफत की बारिश, 30 से अधिक की मौत, सेना का 'ऑपरेशन जल राहत-2' जारी
यह भी पढ़ें - Coronavirus की बढ़ती रफ्तार के बीच 24 साल की युवती की मौत, ये है बीते 24 घंटे के डराने वाले आंकड़े