/newsnation/media/media_files/2025/11/29/delhi-mcd-by-election-2026-2025-11-29-14-01-49.jpg)
एमसीडी उपचुनाव Photograph: (Social Media)
Delhi MCD By-Election Results: देश की राजधानी दिल्ली में 30 नवंबर को दिल्ली नगर निगम (MCD) के 12 वार्डों के लिए उपचुनाव हुए थे. बुधवार को जारी परिणामों में भाजपा ने 7 सीटो पर जीत दर्ज की है. वहीं आम आदमी पार्टी ने तीन सीटें हासिल की हैं. कांग्रेस के पास सिर्फ 1 सीट आई है. वहीं एक निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली. इन चुनाव परिणामों में भाजपा को दो सीटों का नुकसान उठाना पड़ा है. जिन 12 वार्डों में चुनाव हुए, यहां की 9 सीटों पर भाजपा का पहले कब्जा था. अब 7 सीटें बची हैं.
उपचुनाव में कुल मिलाकर मतदान प्रतिशत काफी कम था. ये मात्र 38.51 प्रतिशत रहा. इस दौरान मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए थे. किसी भी क्षेत्र में हंगामे या फिर झड़प की कोई घटना सामने नहीं आई. 30 नवंबर को हुए मतदान के नतीजे आज सामने आ चुके हैं. आइए जानते हैं कौन उम्मीदवार कहां से जीता है.
विजयी उम्मीदवार
- विनोद नगर से भाजपा की सरला चौधरी 1769 वोटों से जीतीं.
- द्वारका बी सीट से भाजपा की मनीषा देवी 9100 वोटों से जीतीं.
- अशोक विहार सीट से भाजपा की वीना असीजा 405 मतों से विजयी.
- ग्रेटर कैलाश से भाजपा की अंजुम मंडल 4165 मतों से जीतीं
- दिंचाऊं कला से भाजपा की रेखा रानी 5637 मतों से जीतीं
- चांदनी महल से निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद इमरान 4592 वोटों से जीते.
- मुंडका सीट से आम आदमी पार्टी के अनिल ने 1577 वोटों से जीते
- संगम विहार ए सीट से कांग्रेस के सुरेश चौधरी को जीत हासिल हुई. 3628 मतों से ये जीत दर्ज हुई.
- शालीमार बाग बी सीट से भाजपा की अनीता जैन ने सबसे अधिक 10101 मतों से जीत दर्ज की.
- दक्षिण पुरी सीट से आम आदमी पार्टी के राम स्वरूप कनौजिया ने 2262 वोटों से जीत दर्ज की
- चांदनी चौक से भाजपा के सुमन कुमार गुप्ता ने 1182 मतों जीत दर्ज की.
- नारायणा सीट से आम आदमी पार्टी के राजन अरोड़ा ने 148 मतों से विजयी हुए.
580 बूथों पर कराई वोटिंग
दिल्ली राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, 143 मतदान केंद्रों के 580 बूथों पर वोटिंग हुई थी. कई सीटों पर आम आदमी पार्टी और भाजपा में सीधी टक्कर देखने को मिली. यही वजह है कि नतीजों पर हर किसी की नजर थी.
ये भी पढ़ें: Delhi AQI: दिल्ली में 'गंभीर' स्तर के पास वायु गुणवत्ता सूचकांक, कई इलाकों में 400 के पार एक्यूआई
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us