Advertisment

दिल्ली के हालात हो रहे बेकाबू, मनोज तिवारी ने मांगा CM केजरीवाल का इस्तीफा

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Corona Virus) के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर भाजपा (BJP), मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के खिलाफ आक्रामक है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Manoj Tiwari

मनोज तिवारी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Corona Virus) के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर भाजपा (BJP), मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के खिलाफ आक्रामक है. इसी कड़ी में शनिवार को दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस्तीफे की मांग की है. मनोज तिवारी ने आरोप लगाया है कि नेशनल डिजास्टर मेनेजमेंट एक्ट के प्रावधान के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री के पास समुचित निर्णय लेने का अधिकार है, इसके बावजूद मुख्यमंत्री दिल्ली में स्वास्थ्य सबंधी ढांचा खड़े करने के साथ-साथ सभी मोर्चे पर नाकामयाब साबित हुये हैं.

यह भी पढ़ेंः Covid-19: एक दिन में रिकॉर्ड 11,458 नए मामले, कोरोना के कुल मरीजों की संख्या तीन लाख के पार

इससे पहले शुक्रवार को देश के सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर गंभीर टिप्पणी की थी. इसके बाद भाजपा ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुये कहा था कि कोविड-19 से निपटने में दिल्ली सरकार की सच्चाई बाहर आ गई है. दिल्ली में स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 'विफल' हो गए हैं.

यह भी पढ़ेंः कोरोना वायरस का हवा से होने वाला प्रसार बेहद संक्रामक, रिसर्च में हुआ खुलासा

इस बीच देश में कोरोना महामारी ने बेहद गंभीर रुख अख्तियार कर लिया है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी किये गये आकड़ों के मुताबिक अकेले दिल्ली में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 36,824 हो गई है. इसमें 22,212 लोग अभी भी कोरोना पीड़ित हैं. 13,398 लोग स्वस्थ हो चुके है. वहीं दिल्ली में मरने वालों की संख्या 1,214 हो गई है. उधर देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तीन लाख के पार हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश भर में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,08,993 हो गया है. 

Source : News Nation Bureau

manoj tiwari covid-19 Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal corona-virus
Advertisment
Advertisment
Advertisment