शादी से मना करने पर मुस्लिम युवक ने नाबालिग लड़की की हथौड़े से की हत्या

दिल्ली के रोहिणी जिले में 25 वर्षीय एक व्यक्ति ने बेगमपुर इलाके में अपनी गर्लफ्रेंड के घर जाकर कथित रूप से सिर पर हथौड़े से वार कर मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके पर से फरार हो गया.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
crime

दिल्ली में 17 साल की लड़की की हथौड़े से हत्या( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

दिल्ली के रोहिणी जिले में 25 वर्षीय एक व्यक्ति ने बेगमपुर इलाके में अपनी गर्लफ्रेंड के घर जाकर कथित रूप से सिर पर हथौड़े से वार कर मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके पर से फरार हो गया. उसकी पहचान लाइक खान के रूप में की गई है. पुलिस ने कहा कि लाइक ने कथित तौर पर 17 वर्षीय लड़की के सिर पर हथौड़े से वार कर उसकी जान ले ली. यह हादसा उस समय हुआ, जब पीड़िता के परिजन बाजार से किराना सामान लाने गए थे. पुलिस के अनुसार, लड़की के माता-पिता अपनी बेटी को पास के अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisment

और पढ़ें: गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड, 3 गिरफ्तार

रोहिणी के डीसीपी पी.के. मिश्रा ने कहा, "संदिग्ध और पीड़ित दोनों के परिवार बवाना में पड़ोसी थे. एक साल पहले लड़की का परिवार बेगमपुर में रहने लगा था. हमने लाइक को गिरफ्तार करने के लिए कई टीमों का गठन किया है." पुलिस ने कहा कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

पुलिस को दिए गए बयान में मृतका के  चचेरे भाई ने पुलिस को बताया की नीतू का शादी से मना और ऐतराज करना लाइक खान को पसंद नहीं था वो चाहता था की नीतू उसके प्यार को काबुल करे और शादी के लिए राजी हो जाये लेकिन नीतू हमेशा मना करती रही तारीख 19 फरवरी शुक्रवार शाम को भी लाइक खान लड़की के घर आया और उसके चचेरे भाई को चिकन लाने के लिए बहार भेज दिया. चचेरा भाई जब वापस आया तो देखा की लाइक खान के हाथ में एक हथौड़ा है और वो घबराहट में बिना कुछ बोले घर का ताला बंद करके वंहा से भाग निकला.

डीसीपी, रोहिणी का कहना है कि आरोपी पीड़ित परिवार का परिचित था और शुक्रवार को लड़की के घर आया हुआ था. लड़की के माता-पिता फैक्ट्री में काम करते हैं, कल दोनों काम पर गए थे. लाइक ने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया. डीसीपी का कहना है कि अभी तक सेक्सुअल असाल्ट की बात सामने नहीं आयी है.  पुलिस ने लड़की के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया, जिसके बाद परिवार ने लड़की का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

Source : News Nation Bureau

दिल्ली दिल्ली हत्या delhi love jihad मर्डर Crime news लव जिहाद Murder
      
Advertisment