फिल्म 'स्पेशल 26' की तर्ज पर करते थे लूट, पांच अपराधी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की सेंट्रल जिले की पुलिस ने ईरानी गैंग (Irani Gang) का पर्दाफाश करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग करोल बाग इलाके में सोना और हीरे के कारोबारियों से सीबीआई अफसर बन कर लूटपाट को अंजाम देते थे.

दिल्ली पुलिस की सेंट्रल जिले की पुलिस ने ईरानी गैंग (Irani Gang) का पर्दाफाश करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग करोल बाग इलाके में सोना और हीरे के कारोबारियों से सीबीआई अफसर बन कर लूटपाट को अंजाम देते थे.

author-image
rajneesh pandey
एडिट
New Update
FAKE CBI GANG

FAKE CBI GANG( Photo Credit : News Nation)

दिल्ली पुलिस की सेंट्रल जिले की पुलिस ने ईरानी गैंग (Irani Gang) का पर्दाफाश करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग करोल बाग इलाके में सोना और हीरे के कारोबारियों से सीबीआई अफसर बन कर लूटपाट को अंजाम देते थे. इनकी पहचान मोहम्मद साबिर हुसैन, मोहम्मद काबली उर्फ इमरान उर्फ इमरान हुसैन, अनवर अली, शौकत अली जाफरी और मुख्तियार हुसैन उर्फ शेख मुख्तार उमर के रूप में हुई है. सभी ईरान के नागरिक हैं और मध्य प्रदेश के भोपाल में रहते थे, लेकिन यहां करोलबाग में इन लोगों ने चार वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने की जूलरी के साथ-साथ फर्जी सीबीआई आईडेंटिटी कार्ड भी बरामद किए हैं.

यह भी पढ़ें : जंतर-मंतर पर भड़काऊ भाषण, लगे साम्प्रदायिक नारे, FIR दर्ज

27 जून को दिल्ली में हुई थी वारदात

Advertisment

सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी जसमीत सिंह ने बताया कि 27 जून को दिल्ली के करोल बाग इलाके में कुछ लोगों ने सोना व्यापारी से सीबीआई अफसर बनकर सोने के गहने छीन लिए थे. इस मामले के बारे में बताते हुए डीसीपी ने कहा कि 27 जून को करोल बाग के बैंक स्ट्रीट में सीबीआई अधिकारी बनकर इन लोगों द्वारा 300 ग्राम सोने के गहने छीनने की सूचना पुलिस को मिली थी. पूछताछ करने पर पता चला कि फिल्म 'स्पेशल 26' की तर्ज पर खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर 4-5 लोग एक ज्वैलर के कर्मचारी के पास पहुंचे और उसके बैग की जांच के बहाने उसकी कुल 300 ग्राम सोने की चेन ले ली. इन पर 25 से अधिक मामले दर्ज हैं और दस मामले में भगोड़े घोषित हैं.

पुलिस की जांच में सामने आई ये बात

पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर करोलबाग में आसपास के एक किलोमीटर इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की. तब जाकर इन सभी (पांच) संदिग्धों के बारे में पता चला. सीसीटीवी फुटेज की तस्वीरों में इनकी कद-काठी को देखते हुए शक हुआ कि ये लोग ईरानी गैंग से जुड़े हो सकते हैं. पुलिस को छानबीन के दौरान पता चला कि सभी आरोपी भोपाल से दिल्ली वारदात को अंजाम देने आए थे.

फोटो मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए इनके संभावित ठिकानों पर छापे भी मारे, लेकिन इससे पुलिस को कोई खास मामले में कोई खास सफलता नहीं मिली. इसी बीच, एक अगस्त को ये पता चला कि आरोपी ट्रेन से इलाहाबाद जाने वाले हैं. समय न गंवाते हुए पुलिस की टीम ने सतर्कता बरती और झांसी में एक ट्रेन से पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली पुलिस ने किया ईरानी गैंग (Irani Gang) का पर्दाफाश
  • इस मामले में 5 लोग हुए गिरफ्तार
  • फिल्म 'स्पेशल 26' की तर्ज पर करते थे लूट
FAKE CBI GANG IRANI GANG IN DELHI FAKE CBI GANG IN DELHI
Advertisment