/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/28/kejriwal-88.jpg)
सीएम अरविंद केजरीवाल( Photo Credit : File Photo)
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ एकजुट होने में लगे विपक्षी दलों की 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में महाबैठक हुई. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यह बैठक हुई थी, जिसमें कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत 15 विपक्षी दलों के दिग्गज नेताओं ने शिरकत की थी. इसके बाद लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) का बड़ा बयान सामने आया है. (Lok Sabha Election 2024)
यह भी पढ़ें : स्मृति ईरानी का राहुल गांधी से सीधा सवाल, अमेरिका में जॉर्ज सोरोस से जुड़े लोग से क्या हुई बात?
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) की आम आदमी पार्टी (Aam Aadami Party) ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी (AAP) 2024 के आम चुनाव में दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर अकेला चुनाव लड़ेगी. इसे लेकर आम आदमी पार्टी के महासचिव संदीप पाठक ने जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ कहा कि हम चुनाव प्रचार के दौरान लोगों के सामने अपनी बात रखेंगे कि ये आपके विरुद्ध है. (Lok Sabha Election 2024)
यह भी पढ़ें : किसानों के लिए मोदी सरकार ने खोला खजाना, कैबिनेट बैठक में हुआ यह बड़ा फैसला
AAP will contest all seven Lok Sabha seats in Delhi in 2024 general elections, says party leader Sandeep Pathak
— Press Trust of India (@PTI_News) June 28, 2023
आपको बता दें कि देश में अगले साल लोकसभा चुनाव 2024 होने वाले हैं. इससे पहले विपक्षी दल साथ मिलकर चुनाव लड़ने का प्लान बना रहे हैं. इसे लेकर पिछले दिनों पटना में बैठक भी हुई थी. इस महाबैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी और सीएम अरविंद केजरीवाल शामिल हुए थे. महागठबंधन की अगली बैठक शिमला में मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में होने वाली है. (Lok Sabha Election 2024)