Viral Video: सुसाइड से पहले पुनीत खुराना का आख‍िरी वीड‍ियो, 1 म‍िनट 51 सेकेंड में बता दी मरने की सही वजह

last video of puneet khurana:द‍िल्‍ली में रहने वाले ब‍िजनेसमैन पुनीत खुराना की सुसाइड म‍िस्‍ट्री के रहस्‍य से पर्दा उठ गया है. वीड‍ियो में पुनीत हताश होते हुए सुसाइड की वजह को बता रहा है. 

last video of puneet khurana:द‍िल्‍ली में रहने वाले ब‍िजनेसमैन पुनीत खुराना की सुसाइड म‍िस्‍ट्री के रहस्‍य से पर्दा उठ गया है. वीड‍ियो में पुनीत हताश होते हुए सुसाइड की वजह को बता रहा है. 

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
last video of puneet khurana

सुसाइड से पहले पुनीत खुराना का आख‍िरी वीड‍ियो Photograph: (social media )

last video of puneet khurana: द‍िल्‍ली में रहने वाले ब‍िजनेसमैन पुनीत खुराना की सुसाइड म‍िस्‍ट्री के रहस्‍य से पर्दा उठ गया है. सुसाइड से पहले 54 म‍िनट का एक वीड‍ियो बनाया था. इसी वीड‍ियो का एक ह‍िस्‍सा पुल‍िस के हाथ लगा है ज‍िसकी अवध‍ि एक म‍िनट 51 सेकेंड है. इस वीड‍ियो में पुनीत हताश होते हुए सुसाइड की वजह को साफ-साफ शब्‍दों में बता रहा है. 

Advertisment

वीड‍ियो में पुनीत अंग्रेजी में कह रहा है, "मेरा अंतिम कथन है कि मैं आत्महत्या करने वाला हूं. मेरे ससुराल वाले और मेरी पत्नी मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं. हमने पहले ही कुछ शर्तों पर आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर दी है. जब आपसी सहमति से तलाक की बात आती है तो हमने कोर्ट में कुछ शर्तों पर हस्ताक्षर किए थे.हमें उन शर्तों को 180 दिनों की समयावधि के भीतर पूरा करना है लेकिन मेरे ससुराल वाले और मेरी पत्नी मुझ पर नई शर्तों के साथ दबाव बना रहे हैं जो मेरे दायरे से बाहर हैं. वह और 10 लाख रुपये मांग रहे हैं जिसे चुकाने की मेरी क्षमता नहीं है. मैं अपने माता-पिता से नहीं मांग सकता क्योंकि उन्होंने पहले ही पर्याप्त भुगतान कर दिया है." 

ये भी पढ़ें: sambhal के बाद अब Kanpur में ‘मंदिर अभियान’, शिव टेंपल से हटाया गया अतिक्रमण, ‘किसी ने भी कब्जा किया तो…’

 31 द‍िसंबर को क‍िया था सुसाइड 

बता दें क‍ि द‍िल्‍ली पुल‍िस को 31 द‍िसंबर को शाम 4 बजे सूचना म‍िली थी क‍ि कल्‍याण व‍िहार में पुनीत खुराना नाम के शख्‍स ने सुसाइड कर ल‍िया है. पुल‍िस तत्‍काल मौके पर पहुंची और बॉडी को देखा तो उसके गले पर न‍िशान थे. पुनीत ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. उसके बाद पुल‍िस ने पुनीत का फोन और अन्‍य चीजें अपने कब्‍जे में ली और शव को पीएम के ल‍िए भेज द‍िया था. 

ये भी पढ़ें: sambhal News: संभल में एक और हैरतअंगेज खुलासा, अब मिली पृथ्वीराज चौहान की बावड़ी

एक्‍शन में नजर आ रही पुल‍िस 

इसके बाद पुल‍िस हर कड़ी को जोड़ती रही और जो तथ्‍य म‍िले, उसके आधार पर एक्‍शन लेने लगी. मौत से पहले के इस वीड‍ियो ने पुल‍िस के सामने सुसाइड की वजह तो बता दी लेक‍िन अब आरोप‍ियों पर क्‍या एक्‍शन होगा, ये देखने वाली बात होगी.

 

Delhi News delhi suicide Delhi news in hindi state news Delhi news latest Delhi News Live Updates State News Hindi News State News Delhi News Today Latest State News News State news impect delhi news today in hindi state news upadate state News in Hindi Puneet Khurana Suicide Case
      
Advertisment