Advertisment

दिल्ली में बेकाबू हालात के बाद लग सकता है संपूर्ण लॉकडाउन, केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक

Corona Virus: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कह चुके हैं कि अगर कोरोना के मामले नहीं रुकते हैं तो दिल्ली में लॉकडाउन लगाया जा सकता है. बेकाबू हालात को देखते हुए अरविंद केजरीवाल में आपात बैठक बुलाई है. 

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
arvind kejriwal

दिल्ली में बेकाबू हालात के बाद लग सकता है संपूर्ण लॉकडाउन ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

दिल्ली में कोरोना के हालात पूरी तरह बेकाबू होते जा रहे हैं. कोरोना को काबू करने के सभी उपाय फेल होते दिखाई दे रहे हैं. दिल्ली में नाइट कर्फ्यू पहले ही लगाया गया था लेकिन अब वीकेंड कर्फ्यू भी लागू कर दिया गया है. आज पहले वीकेंड कर्फ्यू का पहला दिन है. वीकेंड कर्फ्यू आने वाले दिनों में भी इसी तरह ही जारी रहेगा जब तक कि कोई नया आदेश नहीं आ जाता है. कोरोना के बेकाबू होते मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक रिव्यू मीटिंग बुलाई है. इस मीटिंग में कोविड-19 मैनेजमेंट के लिए नोडल मंत्री मनीष सिसोदिया, हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन और अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी शामिल होने वाले हैं.

यह भी पढ़ेंः देश में कोरोना की 'महालहर': रिकॉर्ड 2.34 लाख नए केस, 24 घंटे में 1341 मौतें

लग सकता है लॉकडाउन 
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19,486 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 141 लोगों की मौत कोरोना के कारण हो गई. कोरोना की तेजी से रफ्तार हो रोकने में लॉकडाउन ही आखिर रास्ता दिखाई दे रहा है. ऐसी भी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि अगर वीकेंड कर्फ्यू से भी कोरोना मामले नहीं घटते हैं तो दिल्ली में जल्द ही संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जा सकता है. इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दो बातें प्रमुख तौर पर कहीं हैं एक ये कि लॉकडाउन समाधान नहीं है. बेकाबू हो चुके कोरोना वायरस ने सरकार की नींद उड़ा रखी है तो वहीं नागरिकों में भी इसका भयंकर डर बना हुआ है. वीकेंड लॉकडाउन से पहले ही दिल्ली पुलिस के जवान सड़कों पर मुस्तैद नजर आए और दस बजते ही पुलिस एक्शन में आ गयी और सड़कों पर सन्नाटा छा गया.

यह भी पढ़ेंः एक भूकंप में बंद हुई और एक भूकंप में फिर से चल पड़ी 100 साल पुरानी घड़ी

वीकेंड कर्फ्यू एकदम सभी चीजों पर प्रतिबंध नहीं लगाता, आवश्यक वस्तुओं, सेवाओं के आवागमन के लिए वीकेंड कर्फ्यू में भी छूट दी गई है लेकिन इस दौरान दिल्ली में मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल, एंटरटेनमेंट पार्क और अन्य ऐसी जगहें जो कोरोना महामारी जैसी स्थिति में बहुत जरूरी नहीं हैं वे पूरी तरह से बंद रहेंगी. वहीं थियेटरों को 30 फीसदी क्षमता के साथ चलने की अनुमति दी गई है. दूसरी तरफ रेस्टोरेंट में बैठकर खाने पर रोक लगाई है हालांकि होम डिलीवरी पर किसी भी तरह का प्रतिबंध नहीं है. खास बात ये है कि इस दौरान बस, ऑटो, टैक्सी, मेट्रो आदि सार्वजनिक वाहनों पर रोक नहीं लगाई गई है. लेकिन इनमें उन्हें ही जाने की अनुमति रहेगी जिन्हें नाईट कर्फ्यू के दौरान छूट मिली हुई है.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली में कोविड-19 के जारी तांडव ने संक्रमण के सारे रिकॉर्ड तोड़
  • बीते 24 घंटों में आए 19,486 नए मामले और हुईं 141 मौतें
  • सीएम केजरीवाल ने बैठक कर दिए त्रि-स्तरीय दिशा-निर्देश
rising corona cases in delhi corona cases update Complete lockdown in Delhi Delhi weekend curfew
Advertisment
Advertisment
Advertisment