देश की राजधानी में कोरोना काल के बाद पहली बार अब पूरी क्षमता के साथ कई चीजें खुलेंगी. सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 1 नवंबर से छूट बढ़ा दी है. केजरीवाल सरकार के अनुसार, सिनेमा, थिएटर और मल्टीप्लेक्स अब अपनी 100 फीसदी सीटिंग क्षमता के साथ चल सकेंगे, जबकि अभी तक 50 प्रतिशत सीटिंग क्षमता के साथ चलाने की इजाजत थी. साथ ही शादी समारोह में अब 200 लोग शामिल हो सकते हैं. हालांकि, अभी तक 100 लोगों के शामिल होने की इजाजत थी. अंतिम संस्कार में भी अब 200 लोग शामिल हो सकते हैं, जबकि अभी तक 100 लोगों की मंजूरी थी.
यह भी पढ़ें : पटाखों पर SC का अंतरिम आदेश, व्यापक जनहित को देखते हुए लगाया प्रतिबंध
आपको बता दें कि भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 14,348 नए मामले सामने आए. ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी किए हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 805 लोगों की मौत हो गई, जिससे देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,57,191 तक पहुंच गई है.
बीते 24 घंटे में 13,198 संक्रमितों के ठीक होने से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,36,27,632 हो गई. साथ ही भारत की रिकवरी दर 98.19 प्रतिशत है. कोरोना वायरस के सक्रिय 1,61,334 मामले हैं. वर्तमान में देश में कोरोना सक्रिय मामलों का कुल पॉजिटिव 0.47 प्रतिशत हैं, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है. साथ ही बीते 24 घंटे में देशभर में कुल 12,84,552 टेस्ट किए गए.
यह भी पढ़ें : राकेश ओमप्रकाश मेहरा, मृणाल ठाकुर को तूफान पर बिताएं पल को किया याद
भारत ने अब तक 60.58 करोड़ से ज्यादा परीक्षण किए हैं. इस बीच, पिछले 35 दिनों से साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1.18 प्रतिशत में 2 प्रतिशत से कम बनी हुई है. दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.12 प्रतिशत है, जो पिछले 25 दिनों से भी 2 प्रतिशत से कम और लगातार 60 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है. बीते 24 घंटे में 74,33,392 लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक देने के साथ, भारत का कोविड टीकाकरण कवरेज शुक्रवार सुबह तक 104.82 करोड़ तक पहुंच गया है. यह 1,04,57,932 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है.
Source : Mohit Bakshi