Delhi में फिर घटी कंझावला जैसी घटना, कार ने युवक को आधा km तक घसीटा

Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में एकबार फिर कंझावला जैसी घटना सामने आई है. यहां राजौरी गार्डन इलाके में आज यानी शनिवार को एक कार सवार ने युवक को टक्कर मार दी.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Delhi

Delhi ( Photo Credit : फाइल पिक)

Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में एकबार फिर कंझावला जैसी घटना सामने आई है. यहां राजौरी गार्डन इलाके में आज यानी शनिवार को एक कार सवार ने युवक को टक्कर मार दी. यही नहीं कार चालक युवक को सड़क पर आधा घंटे तक घसीटता रहा. जबकि कार के नीचे घिसट रहा युवक मदद के लिए गुहार लगाता रहा, लेकिन कार चालक हैवानियत दिखाता रहा. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने किसी तरह कार का थमवा कर युवक को कार के नीचे से निकाला, जबकि कार चालक मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. 

Advertisment

Mausam Ki Jankari: क्या दिल्ली में जम जाएगा नलों का पानी, -4 तक पहुंचेगा तापमान!

जानकारी के अनुसार दिल्ली में घटी इस घटना के दौरान कार चालक टक्कर मारने के बाद युवक को बोनट पर आधा किलोमीटर तक घसीटता रहा. हालांकि अभी तक घटना के पीछे की कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक सफेद रंग की कार युवक को टक्कर मारती है और उसको बोनट के माध्यम के काफी दूर तक घसीटती है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली के कंझावला में 31 दिसंबर की रात कार सवार पांच लोगों ने एक स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी थी. इस दौरान युवती का पैर कार के एक्सल में फंस गया था, जिसके चलते आरोपी युवती को दिल्ली की सड़कों पर 10 से 12 किलोमीटर घसीटते रहे थे. युवती का शव अगली सुबह एक जनवरी के क्षत विक्षत और नग्न अवस्था में सड़क पर पड़ा मिला था. जबकि उसकी स्कूटी भी पुलिस ने बरामद कर ली थी. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. युवती के परिजनों ने आरोपियों के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग की है.

Source : News Nation Bureau

Latest Delhi Crime News Kanjhawala death case kanjhawala Case in Hindi delhi delhi kanjhawala news Rajouri Garde kanjhawala Case update delhi-police woman dragged by car in kanjhawala Kanjhawala Road Accident Kanjhawala Death kanjhawala case live updates
      
Advertisment