Kanjhawala Case: मृतका की दोस्त ने किया खुलासा, ऐसे हुआ एक्सीडेंट, इसलिए...

Kanjhawala Death Case : देश की राजधानी दिल्ली के कंझावला (Kanjhawala Death Case) में रविवार यानी नववर्ष की पूर्व संध्या के जश्न के दौरान हुई सड़क दुर्घटना में कार से 12 किलोमीटर घसीटे जाने वाली मृतका की मौत की मिस्ट्री उलझती जा रही है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Kanjhawala Case

Kanjhawala Case( Photo Credit : File Photo)

Kanjhawala Death Case : देश की राजधानी दिल्ली के कंझावला (Kanjhawala Death Case) में रविवार यानी नववर्ष की पूर्व संध्या के जश्न के दौरान हुई सड़क दुर्घटना में कार से 12 किलोमीटर घसीटे जाने वाली मृतका की मौत की मिस्ट्री उलझती जा रही है. एक के बाद एक नए खुलासे ने पुलिस को पूरी तरह से उलझा दिया है. नए साल में जगह-जगह पुलिस की तैनाती के दावे भी फेल होते नजर आ रहे हैं. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने मृतका की दोस्त के बयान दर्ज किए हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Atal Tunnel: इस साल 60 फीसदा बढ़ा ट्रैफिक, कनेक्टिविटी हुई आसान

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतका होटल से अपने दोस्त के साथ निकली थी. जब स्कूटी और कार के बीच टक्कर हुई थी तब मृतका कार वाली तरफ गिरी, जबकि उसकी दोस्त दूसरी तरफ. एक्सीडेंट के बाद मृतका की दोस्त काफी डर गई और वह पुलिस को बिना सूचित किए अपने घर चली गई. (Kanjhawala Death Case)

पुलिस जब इस मामले की जांच कर रही थी तो उसी दौरान पुलिस को होटल में एक रजिस्टर्ड मिला, जिसमें मृतका के साथ-साथ उसके दोस्त का नाम भी लिखा था. इसके बाद पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो सीडीआर की लोकेशन और सीसीटीवी की फुटेज से साफ हुआ कि इस रात लड़की साथ उसकी दोस्त मौजूद थी. (Kanjhawala Death Case)

यह भी पढ़ें : Bihar Weather Update: घने कोहरे और शीतलहर के बीच नए साल की शुरुआत, अलाव बना सहारा

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतका की दोस्त ने बताया कि वो एक साथ होटल में मौजूद थे. जब गाड़ी की टक्कर हुई तो वो डर गई, जिसकी वजह से उसने किसी को एक्सीडेंट के बारे में कुछ नहीं बताया. मृतका की दोस्त ने बताया कि हादसे में गलती कार सवारों की थी, जबकि आरोपियों ने पुलिस को बयान दिया है कि स्कूटी सड़क पर लहरा रही थी, जिसकी वजह से टक्कर हुई. फिलहाल पुलिस दोनों तरफ के बयानों की तस्दीक कर रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतका का एक साल पहले भी एक एक्सीडेंट हुआ था. (Kanjhawala Death Case)

car anjali car-scooty accident delhi naked dead body painful death sultanpuri to kanjhawala
      
Advertisment